गुरुवार, 30 अप्रैल 2009

अशोक सिंह की अपील : कार्यकर्ता गर्मी से बचाव का ध्यान रखें, धैर्य व संयम का परिचय दें

अशोक सिंह की अपील : कार्यकर्ता गर्मी से बचाव का ध्यान रखें, धैर्य व संयम का परिचय दें

ग्वालियर 29 अप्रैल । कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पोलिंग बूथो पर अपने दायित्वों का निर्वाहन करने वालें सभी कार्यकर्ताओं के नाम जारी अपील मे आग्रह किया है कि वे गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनें बचाव का ध्यान रखें । कार्यकर्ता गर्मी से बचने के लिए तौलिया आदि साथ रखे, पानी पीते रहें तथा पोलिंग बूथों पर डयूटी देने वाले कार्यकर्ता मौसम को देखते हुए फर्स्ट एड टाइप की दवाएं भी साथ रखें ।

      श्री अशोक सिंह नें सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वें धैर्य, शांति एवं संयम का परिचय दे ं उन्होने कहा कि कांग्रेस गांधीवाद में विश्वास करने वाली पार्टी है, विरोधियों कर साजिशो, षड़यत्रों एवं मतदान में विघ्न डालनेें की कोशिशो का जवाब कांग्रेस कार्यकर्ता गांधीवादी ढ़ंग से ही दें । श्री अशोक सिंह नें अपनी भावुक अपील में कहा कि मतदान केंन्द्रो पर तैनात कांग्रेस कार्यकर्तागण मतदाताओं की सुविधा का खास ख्याल रखें । कार्यकर्ता इस बात का भी घ्यान रखें कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए । श्री अशोक सिंह नें कहा कि मतदाता की सुविधाओं और सहूलियत सर्वोपरि है । उन्होने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ मे मतदाता हमारा देवता है और हम उसके पुजारी है ।

 

वार्ड क्रं 1 : लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन में मंगलवार को वार्ड 1 में छावनी बोर्ड के पार्षद श्री किशोर कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें जनसंपर्क किया तथा अशोक सिंह के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगे । जिसमें मुईनुद्दीन बेग, ग्याना देवी, राजेश यादव, होतम बनौरिया, पूर्व पार्षद नारायण कुशवाह, राजू पार्षद, वकील बेग, राजेन्द्र सिंह यादव, डा0 मोहम्मद हुसैन बेग, नवाब सिंह, भान सिंह पाल, दीपेन्द्र भदौरिया, कु0 मीना जाटव, डा0 राम प्रसाद, गोपाल शर्मा, राजवीर सिंह, नौशे खान, सब्बीर खान, राकेश, आरिफ बेग, मुख्तायार आदि उपस्थित थें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: