शनिवार, 25 अप्रैल 2009

मैं जनसेवा के लिए समर्पित हूं और रहूंगा : अशोक सिंह

मैं जनसेवा के लिए समर्पित हूं और रहूंगा : अशोक सिंह

ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के तूफानी जनसंपर्क एवं सभाओं में उमड़ा भारी जनसैलाब

ग्वालियर 24 अप्रैल । कांग्रेस के जुझारू, लोकप्रिय एवं कर्मठ छवि के प्रत्याशी श्री अशोक सिंह ने भितरवार क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों मे सुबह से रात तक सघन जनसंपर्क करते हुए ग्रामीण मतदाता भाई-बहनों से कहा कि उन्होनें अपना जीवन समूचे ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है और उनके जीवन का एक-एक क्षण ग्रामीणो की समस्याओं के निराकरण मे बीतेगा ।

            अशोक सिंह ने जनसंपर्क के दौरान मतदाता भाई-बहनों से उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह नें आज सुबह अपना सघन जनसंपर्क अभियान ग्राम आंतरी से शुरू किया । वहां उन्होने धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया । सिंह ने आंतरी में जनसंपर्क करते हुए कहा कि उनके परिवार का इस ग्राम से पुराना रिश्ता है । उन्होनें कहा कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाले आंतरी गांव को विकास के नक्शे कदम पर उभारने के लिए वे पूरी ताकत से प्रयास करेंगें । श्री सिंह ने इसके बाद ग्राम ऐराया, ग्राम कछउआ, बड़की सराय, अमरौल, झांकरी, पिपरौआ, दुबहा, दुबई, रिठोरन, स्याऊ, बाजना कालोनी, बन्हेरी, रामपुरा, करई, पाटई, आरौन, डौडाखिरक, पनिहार, एवं बरई आदि ग्रामों मे जनसंपर्क किया । इन सभी ग्रामों में अशोक सिंह का ग्रामीणो एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पाहार पहनाकर एवं उनके काफिले पर पुष्पवर्षा कर बैंड-बाजों की धुनों के बीच जोरदार आत्मीय स्वागत किया । इन कार्यक्रमों में कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम दुबे, डा0 सुशील पाठक, डा0 प्रीतम सिंह, केदार सिंह किरार, ओमप्रकाश राजपूत, उदयभान सिंह रावत, मिथिलेश सिंह, शेलेन्द्र परमार, सीताराम, प्रभुदयाल, नगीना बेगम, ममता पाल, पहलवान सिंह कुशवाह, आदि साथ थें ।

    इन ग्रामों में आयोजित जनसभाओं एवं कार्यकर्ता बैठकों को संबोधित काते हुए अशोक सिंह जी कहा कि वे श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधियां के एक कर्मठ सिपाही के रूप में ग्वालियर के विकास का सुनहरा सपना साकार करने के मकसद के साथ चुनाव मैदान मे उतरे है । सिंह ने कहा कि वे ऐसे साधारण परिवार से है जिसने देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर स्वतंत्र भारत के पुननिर्माण तक में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है । उन्होनें कहा कि कुछ लोग लाभ कमाने एवं व्यापार-व्यवसाय बड़ा करने के लिए राजनीति में आतें है लेकिन उनके परिवार की तीनों पीढ़ियों के सदस्य देश की सेवा ग्वलियर को विकास की बुलंदियों पर ले जाने एवं जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से ही राजनीति के क्षेत्र में आए । अशोक सिंह ने सभाओें में कहा कि 30 अप्रैल 09 को ग्वालियरवासियों के लिए महत्वपूर्ण तारीख है जब वहां के लोगो को क्षेत्र के विकास की दिशा और अपना भविष्य तय करने का मौका मिलेगा । सभाओं में मौजूद भाई-बहनों नें हाथ उठाकर समवेत स्वर में संकल्प लिया कि वे 30 अप्रैल को होने वाले मतदान मे हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाएंगें । जनसंपर्क में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, व्यापारीगण, समाजसेंवी, एवं गणमान्य नागरिक साथ दें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: