जाटव समाज भाजपा से नाराज, कांग्रेस को दिया समर्थन
ग्वालियर 24 अप्रैल । ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में तीस अप्रैल को होने वाले मतदान में जाटव समाज एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगा । जाटव समाज के नेताओं ने आज संयुक्त वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह साफ स्वच्छ निर्विवाद एवं जनहितैषी छवि के लोकप्रिय प्रत्याशी हैं । जाटव समाज हमेशा विकास समर्थक एवं सांप्रदायिक सद्भावना का प्रसार करने वाली राजनीतिक विचारधारा के साथ रहा है । आज के संदर्भ में ऐसी विचारधारा सिर्फ कांग्रेस के पास ही है, इसलिए जाटव समाज ने कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को आत्मीय समर्थन देने का निर्णय लिया है ।
समाज के नाम जारी अपील में जाटव समाज के वरिष्ठ नेतागण में छाऊलाल यादव, धनपाल जाटव, अरूण केन, राधेलाल दहल, हरीसिंह मौर्य, रमेश भारती, जगदीश गौतम, मनोज चौरसिया, प्रताप राजौरिया, विजय जाटव, नरेश राजौरिया, मुनेश निगम, डा0 अशोक जयंत, गोमाबाई सरपंच, गोविन्द सोनवाल, महेश धनौलिया, देव धनौलिया, पूर्व पार्षद ऊषा गहलोत, महिला अध्यक्ष पदमा रामपुरे, ममता जाटव, शोभाराम जाटव, एडवोकेट रामसिंह जाटव, काशीराम सरपंच, सटुआ सरपंच, विजय पाराशर आदि समाज के वरिष्ठ लोगों ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी जाटव बंधुओं से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को विजयी बनाकर जाटव समाज के चौतरफा विकास का पथ प्रशस्त करने का आव्हान किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें