कांग्रेस नेताओं ने किया सघन जनसंपर्क किया
वार्ड 25 : कांग्रेस सेक्टर 25 के अध्यक्ष इस्लाम खान के नेतृत्व मे समर्थ कालोनी, भगत सिंह नगर, अमलतास कालोनी, क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट मांगकर जनसंपर्क अभियान किया । इसमें सेक्टर 25 के अध्यक्ष इस्लाम खान, हरिसिंह यादव, महेन्द्र सिंह गुर्जर, रामकुमार राठौर, भगवान दास कुशवाह, दौलत खॉ, रामनिवास कंषाना, रामलखन पाल, ममता आर्य, साधना वर्मा, कमलपाल, देवेन्द्र पटेल, साहब सिंह गुर्जर, चांद खॉ, जयेन्द्र खुरैया, सिध्दिक बेग, इजाज कुरैशी, सोनू, राकेश, रवि मांझी आदि लोगो नें जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन मे वोट मांगे ।
वार्ड 42 एवं 43 : कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठजनो द्वारा हनुमान नगर, जारी का पाटका, लोहिया बाजार, एवं शहर के प्रमुख क्षेत्र व व्यापारियों से जनसंपर्क किया । जनसंपर्क का नेतृत्व स्वतंत्रता सैनानी डा0 रघुनाथ राव पापरीकर एवं पूर्व विधायक आर. के. गोयल घर-घर गये उनके साथ पार्षद शम्मी शर्मा, अनिल गुप्ता, मोहन माहेश्वरी, बाबूलाल चौरसिया, विनोद गिरवानी, गजेन्द्र अष्ठाना, संजय सिंघल, गोविन्द अग्रवाल, योगेन्द्र वर्मा, लाला बाबू अग्रवाल, अरविंद वाजपेयी आदि वरिष्ठ बुजूर्ग गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
ब्लॉक क्रं 8 : कारवारी का मोहल्ला, गुढीगुढा का नाका, गंजीवाला मोहल्ला, पानपत्ते की गोठ, जोशी गली, आदि क्षेत्र में अरूण केन ब्लॉक अध्यक्ष, सुरेश डोग़रा, श्रीमती माया कुशवाह, घनपाल, सखावत खॉ, राकेश गुप्ता, श्रीमती शांति श्रीवास्तव, आदि वार्ड के प्रतिनिधि एकत्रित होकर संपूर्ण ब्लॉक में प्रत्येक मतदाता से अशोक सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील कर जनसंपर्क कर रहे है जिसका क्षेत्र वासियों द्वारा भारी जनसमर्थन मिल रहा है । जनसंपर्क में राजेश कटारे, मनोज चौरसिया, मनीष श्रीवास्तव, शीला कुशवाह, बाल माहौर, आर. के. बद्रेटिया, रामबाबू माहौर, आर. के. जैन, नवीन उपाध्याय, चेतन भार्गव, महेन्द्र भदकारिया, सुरेश पहलवान, दिनेश जैन, जितेन्द्र ऐशवार, पप्पु डेनिसन, आंनद अग्रवाल, महाराज सिंह राजौरिया, नरेश कुशवाह, सुरेन्द्र नवरतन आदि शामिल थे ।
नुक्कड़ सभा : कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन में जीवाजी गंज मे नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । जिसमें अशोक सिंह के पक्ष में वोट देकर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की । जिसमें प्रमुख रूप से डा0 इस्माइल खॉ पठान, नफीस खॉ, आसिफ अली खान, महर अली शाह, इस्सयाक खान, डा0 जमील, वहीद खान, बदरूद्दीन, छोटे खॉ, रामू खान, जावेद अली, सादिक हुसैन, सादिक अली, रहूफ खान, असलम खान, जुल्ला खान, बब्बू खॉ, नरेन्द्र शर्मा, हरीश चन्द्र कुशवाह, मधु माहेश्वरी, राजेन्द्र बाथम, आवद बैगम, कनीज बेगम, आशा बैगम, जमीला बैगम, आदि शामिल थे ।
माधवगंज क्षेत्र में जनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन में ग्वालियर युवक कांग्रेस क वरिष्ठ नेता राजा राजपूत के नेतृत्व में माधोगंज क्षेत्र, सातभाई की गोठ, पटेलो का मोहल्ला में जनसंपर्क कर वोट मांगे व उनकी जीत सुनिश्चित कराने का आश्वासन लिया । जनसंपर्क मे प्रमुख रूप से राजा राजपूत, अशोक तोमर, नरेश यादव, एहसान खॉ, देवेन्द्र यादव, भगवान सिंह सोलंकी, आदि कांग्रेस कार्यकता साथ थे ।
मुरार : शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में महेशपुरा, लाल टिपारा, आदि क्षेत्रो मे सघन जनसंपर्क किया गया । जिसमे उनके साथ निम्न कांग्रेसजन उपस्थित थे श्री वीरेंद्र सिह रावत, नारायण पाण्डेय, विजय सिंह सखवार, रमेश पाल, मोईद्दीन बेग, भगन पाण्डे, अशोक छत्रसाली, सुभाष जैन, श्रीमती श्याम कुमार व्यास, दुर्गा बाई, अनिल केरवार, सज्जन सिंह, मंशाराम माथूर, नरेश बंसल, अनिल कोशिक, प्रेम नारायण शर्मा, नारायण सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, विनोद तिवारी, रामलाल बाथम, उदय वीर राजावत, मिथलेश शर्मा, रमेश बाबू, जगदीश शुक्ला, कैलाश सिंह बरैया, अशोक जैन, विनोद मेवार, आदि कार्यकताओं ने जनसंपर्क कर अशोक सिंह के समर्थन मे वोट मांगकर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की ।
कोरी समाज से मिला समर्थन : ग्वालियर शहर के सम्पूर्ण कोरी समाज द्वारा आगामी 30 अप्रैल को होने वाले ग्वालियर लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री अशोक सिंह का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है । गत दिवस कोरी समाज के प्रमुख नागरिकों की एक बैठक कांग्रेस नेता अमर सिंह माहौर की अध्यक्षता में समपन्न हुई जिसमें सर्व सहमति से श्री शोभाराम माहौर एडवोकेट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया गया जिसके अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार श्री अशोक सिंह के पक्ष मे कोरी समाज द्वारा मतदान करने का फैसला लिया गया । बैठक में सर्व श्री बालकुमार माहौर, विजय सिंह माहौर, कमल माहौर, रामबाबू माहौर, कालूराम माहौर, भरोसी बाबू जी, लक्ष्मण प्रसाद माहौर, श्रीमती नर्मदा माहौर, राजेन्द्र माहौर, संजय माहौर, काशीराम बद्रेटिया, मुन्ना लाल माहौर, अंगद सिंह अतरौलिया, विजय पालवे, घनश्याम माहौर, सुरेन्द्र शाक्य, मानसिंह माहौर, फूल सिंह माहौर, मुकेश माहौर, मनोल शाक्य, राजेश माहौर, राजू माहौर, हुकुम चंद्र ठेकेदार, नारायण सिंह सरपंच, कृषि उपज मंडी समिति डबरा के उपाध्यक्ष कमल माहौर, रामप्रसाद माहौर, चुन्नी ठेकेदार आदि सैकड़ो की संख्या में कोरी समाज के लोग शामिल थे ।
थाटीपुर व ताल क्षेत्र में जनसंपर्क : म.प्र. युवक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता पुरूषोत्तम बनौरिया के नेतृत्व में ठाटीपुर व ताल क्षेत्र की दलित बस्तियों बजरिया, सिध्दार्थ नगर, सुरेश नगर, भगवान कालोनी, भीमनगर, आदिवासी मोहल्ला, कबीर कालोनी, राजीव नगर, गौतम नगर, श्रीनगर कालोनी, जोधा नगर, में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाने हेतु सघन जनसंपर्क हुआ ।
जनसंपर्क में कांग्रेस के सर्व श्री महादेव भदौरिया, ऊषा गहलोत, प्रभुदयाल शोभाराम जाटव, गंगादेवी राठौर, गंगा गहलोत, बनवारी लाल, उमेश, गेंदालाल ठेकेदार, मंत्री चेतराम चौधरी, केशव सिंह मास्टर, कौशल कुमार, पकंज शर्मा, मुरारी लाल ओझा, चतुर्भुज सिंह आदि एवं स्थानीय लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें