गुर्जरों ने भाजपा पर लगाया धमकाने का आरोप
ग्वालियर 24 अप्रैल । ग्वालियर अंचल के गुर्जर समाज के नेताओं ने स्थानीय भाजपा नेताओं पर गुर्जर समाज को भयभीत एवं आंतकित करने का आरोप लगाया है । गुर्जर नेताओं ने बताया कि राजस्थान के गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समय से ही गुर्जर समाज भाजपा का विरोध कर रहा है लेकिन अब अपनी पार्टी की सुनिश्चित हार देख भाजपा के बाहुबली और दबंग नेता भाजपा का विरोध बंद करने के लिए दबाब बना रहे है । गुर्जर नेताओं ने इस उत्पीड़न के बावजूद गुर्जर समाज भाजपा से दबेगाा नही और भाजपा को चुनाव में करारी शिकस्त देकर कांग्रेस को विजयी बनाएगा । बयान जारी करने वालों में पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी, पूर्वमंत्री ऐंदल सिंह कंषाना, सोवरन सिंह मावई, प्रकाश सिंह गिरगांव, भगवान सिंह गिरगांव, राजेन्द्र सिंह गिरगांव, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह पिपरौली, भीकम सिंह गुर्जर, रूस्तम सिंह गुर्जर, दशरथ सिंह गुर्जर, कल्याण सिंह कंषाना, मुंशी सिंह गुर्जर आदि शामिल थें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें