एक वोट से चुनें दो सांसद : श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया
पोहरी एवं नरवर में अशोक सिंह के समर्थन में भीड़ भरी चुनावी सभाओं को कांग्रेस के स्टार प्रचारक का आव्हान, भाजपा पर किए तीखे वार
ग्वालियर 23 अप्रैल । कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्यौगिकी राज्यमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शाम ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के पोहरी एवं नरवर में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में भीड़ भरी जनचुनावी सभाएं लेते हुए कहा कि मतदाताओं के समक्ष इस चुनाव में एक वोट से दो सांसद चुनने का सुअवसर है । सिंधियां ने कहा कि चुनाव में विजयी होने पर अशोक सिंह तो सांसद के रूप में जनता की सेवा के लिए हाजिर रहेंगें ही, स्वंय वे खुद भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगें ।
श्रीमंत सिंधियां ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के लोकप्रिय कर्मठ प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में धुआंधार प्रचार अभियान की शुरूआत आज शाम पोहरी में विहंगम चुनाव सभा के साथ की । श्रीमंत सिंधिया ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि वह पार्टी अब अपने राजनीतिक स्वार्थो की पूर्ति के लिए धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में कुख्यात हो चुकी है । उन्होने कहा कि जब भी विधायक चुनाव आते है , भाजपा को मंदिर एवं भगवान राम याद आते है, उन्होंने भाजपा पर तीखे कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पार्टी मंदिर वहीं बनाएंगे '' की बात तो करती है लेकिन मंदिर बनाने की तारीख कभी नहीं बताती । श्रीमंत सिंधिया ने कहा कि भाजपा ने मंदिर एवं भगवान राम को सिर्फ अपनी सत्ता प्राप्ती का माध्यम मान लिया है । उन्होंने कहा कि जनता अब किसी भुलावे में नहीं फंसेगी एवं भाजपा को आईने में उसकी असली राजनैतिक हैसियत से बाकिफ करायंगी । श्रीमंत सिंधिया ने सर्वप्रथम पोहरी में अशोक सिंह के समर्थन में सभा ली उसके बाद हेलीकॉप्टर से नरवर पहुंचे जहां कई घंटों से चिलचिलाती धूप के वाबजूद प्रतीक्ष कर रहे ग्रामीणों के जनसमूह ने अपने प्रिय नेता का स्वागत किया और हाथ उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपना संकल्प जताया ।
श्रीमंत सिंधिया ने नरवर में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में विहंगम् चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने पिछले 5 वर्ष के शासन काल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की भागीरथी प्रवाहित की है । उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही अंचल को विकास देने में सक्षम है और कांग्रेस ने यह करके भी दिखाया है । श्रीमंत सिंधिया ने स्थानीय जनता को सिंधिया राजपरिवार से पुराने भावनात्मक एवं ऐतिहासिक संबंधों का स्मरण कराते हुए कहा कि सिंधिया राजपरिवार का अंचलवासियों से दिल का रिश्ता हैं । जब भी वहां के नागरिकों के हितों पर काई आंच आएगी, वे तथा अशोक सिंह जनहित की रक्षा के लिए संघर्ष की घड़ी में सबसे आगे रहेंगे । श्रीमंत सिंधिया ने अपने उद्बोधन में नरवर एवं पोहरी क्षेत्र में सड़क, तालाब, मोबाइल टावर आदि के विकास के लिए किए गए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी । श्रीमंत सिंधिया ने मतदाता बंधुओं से क्षेत्र का विकास एवं समृद्वि सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का आव्हान किया ।
पोहरी एवं नरवर में सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से वे नहीं बल्कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं । उनके पक्ष में दिया गया एक-एक वोट श्रीमंत सिंधिया के हाथ मजबूत करेगा एवं क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का पथ सशक्त करेगा । सभाओं में पहुंचने पर श्रीमंत सिंधिया एवं अशोक सिंह का भव्य स्वागत किया गया । नरवर में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला पंचायत सदस्य जसवंत जाटव, जनपद सदस्य हाकिमसिंह रावत, मण्डी सदस्य परमाल सिंह गुर्जर, वीरेन्द्र कंषाना, बनारसीदास जैन मगरोनी, प्रदीप गोयल, धर्मा अग्रवाल, कुलदीप पाठक, पूर्व विधायक करनसिंह रावत, विधान सभा प्रत्याशी बाबू रामनरेश जाटव, करैरा के ब्लॉक अध्यक्ष मुन्नी राजा परमार, सतीश चौधरी एवं पोहरी में कांग्रेस नेता रामहेत आदिवासी, सेठ मेवालाल, सुरेश धाकड़ ब्लॉक अध्यक्ष, रामजीलाल धाकड़ आदि ने श्रीमंत सिंधिया एवं अशोक सिंह का भव्य स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें