सोमवार, 21 जुलाई 2008

बाल श्री सम्मान 2009: प्रतियोगिता 25 एवं 26 जुलाई को

बाल श्री सम्मान 2009: प्रतियोगिता 25 एवं 26 जुलाई को

 

ग्वालियर 19 जलाई 08 । सहायक संचालक बाल भवन श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि बाल श्री सम्मान वर्ष 2009 के लिये एक नि:शुल्क प्रतियोगिता का आयोजन 25 एवं 26 जुलाई को 129 मयूर नगर, ठाठीपुर बाल भवन ग्वालियर में किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 9 से 16 वर्ष के इच्छुक बच्चे अपना पंजीयन 24 जुलाई को शाम 5 बजे तक करवा सकते है ।

       उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली द्वारा महिला एवं बाल विकास मप्र के संभाग स्तरीय बाल भवन ग्वालियर को अपनी सदस्यता और सम्बध्दता प्रदान कर दी है । इस संस्था द्वारा चयनित 9 से 16 वर्ष आयु समूह के सृजनात्मक बच्चों को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा '' बाल श्री '' सम्मान से सम्मानित किया जाता है । इस सम्मान के लिये बच्चों का चयन स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सृजनात्मक प्रदर्शन कला, सृजनात्मक कला, सृजनात्मक वैज्ञानिक नवीकरण और सृजनात्मक लेखन के क्षेत्र में किया जाता है । अधिक जानकारी के लिये 129 मयूर नगर, ठाठीपुर स्थित बाल भवन से प्रात: 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: