शुक्रवार, 25 जुलाई 2008

तीन छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षक निलंबित

तीन छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षक निलंबित

ग्वालियर 24 जुलाई 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के तीन छात्रावास एवं आश्रमों के अधीक्षकों को अपने कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा मैस संचालन न करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबित अधीक्षकों में खंडस्तरीय कन्या उत्कृष्ठ छात्रावास एवं आदिवासी कन्या आश्रम भितरवार की श्रीमती सुमनपाल, आदिवासी बालक आश्रम हरसी के अधीक्षक पी डी धानुक और नवीन प्री मेट्रिक बालक छात्रावास भितरवार के अधीक्षक एम एल जयंत शामिल हैं । आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर के जिला संयोजक श्री पी एन चतुर्वेदी द्वारा 7 जुलाई को खंडस्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास एवं आदिवासी नवीन कन्या आश्रम भितरवार, नवीन बालक प्रि मेट्रिक छात्रावास भितरवार और आदिवासी बालक आश्रम हरसी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था । निरीक्षण के दौरान आदिवासी बालक आश्रम हरसी के सभी कक्ष बंद पाये जाने , मैस संचालन न कराने तथा अधीक्षक पीडी धानुक एवं प्रधानाध्यापक श्री के पी सरोज तथा भृत्य अनुपस्थित पाये गये । खंडस्तरीय उत्कृष्ठ कन्या छात्रावास एवं आदिवासी नवीन कन्या आश्रम भितरवार में मैस संचालन नहीं होने संस्था में ताला लगा होना तथा साफ सफाई न होना पाया गया । इसी प्रकार नवीन बालक छात्रावास भितरवार में एक भी छात्र उपस्थित नहीं पाया गया तथा मैस का संचालन भी नहीं हो रहा था ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: