सोमवार, 21 जुलाई 2008

शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने निवेशक मीट में अपनी भागीदारी हेतु जिम्मेदारी ली

शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने निवेशक मीट में अपनी भागीदारी हेतु जिम्मेदारी ली

ग्वालियर दिनांक 19 जुलाई 2008:    इन्वेस्टर मीट में पधारे निवेशकों के स्वागत के लिये शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान शहर को दीपावली की तरह सजायेंगे। उक्त आश्वासन आज शहर के विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के बैठक हॉल में जिला प्रशासन तथा नगर निगम द्वारा आयोजित व्यापारियों की बैठक में दिया गया।

       उपस्थित बैठक को सम्बोधित करते हुये शहर के ए.डी.एम. आर.के. जैन ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को इन्वेस्टर मीट में आने वाले भारत के प्रमुख निवेशकों के आगमन की जानकारी दी । उक्त निवेशकों के दिनांक 29 एवं 30 जुलाई को ग्वालियर आगमन के दौरान विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं द्वारा शहर में निवेशकों के स्वागत हेतु प्रवेशद्वारों, प्रमुख बाजारों में विद्युत सजावट होर्डिंग तथा तोरण द्वार बनाये जाने की सहमति दी गई ।

       स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मार्केटिंग मैनेजर पंकज रावल द्वारा महाराज बाड़ा क्षेत्र में स्टेट बैंक की बिल्डिंग पर विद्युत साज सज्जा कर महाराज बाड़ा क्षेत्र में निवेशकों के स्वागत के लिये फ्लैक्स होर्डिंग लगाये जाने का प्रस्ताव बैंक की ओर से रखा । बैंक ऑफ इण्डिया के एम.एन. सक्सैना द्वारा फूलबाग व संजय कॉम्पलेक्स क्षेत्र में सजावट करने का आश्वासन दिया। कैफे कॉफी डे के संचालक अशोक गुप्ता द्वारा सिटीसेन्टर स्थित कैफे कॉफी डे एच.डी.एफ.सी. बैंक पर विद्युत सजावट, स्वामी विवेकानंद एकाडमी के आशीष मेहरा द्वारा पिन्टो पार्क क्षेत्र में भिण्ड की ओर से आने वाले निवेशकों के लिये विद्युत सजावट, तोरण द्वार तथा फ्लैक्स होर्डिंग लगाने की जिम्मेदारी ली।

       चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा जी.डी. लढ्ढा द्वारा सम्पूर्ण महाराज बाड़ा, सराफा दौलतगंज क्षेत्र में विद्युत सजावट कराये जाने तथा श्याम वाटिका के संचालक आर.पी.महेश्वरी द्वारा मुरैना से आने वाली सड़क पर विद्युत सजावट तथा तोरण द्वार, चाडक्य हॉस्पीटल के मालिक डॉ. बी.पी. चाडक्य द्वारा बसंत टॉकीज पर विद्युत सजावट तथा सिथोली रोड पर तोरण द्वार एवं फ्लैक्स बैनर, ग्वालियर दुग्ध संघ गोला का मंदिर के प्रबंधक द्वारा ग्वालियर दुग्ध संघ की बिल्डिंग पर विद्युत सजावट तथा तोरण द्वार बनाये जाने का आश्वासन दिया। भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रबंधक सी.पी. खरे द्वारा अचलेश्वर तथा सिटीसेन्टर पर भारत संचार निगम लिमिटेड की बिल्डिंग पर विद्युत सजावट तथा अतिथियों के स्वागत हेतु फ्लैक्स, होर्डिंग लगाये जाने की जिम्मेदारी स्वीकार की ।

       सिनेमा एसोसियेशन ग्वालियर की ओर से बेला की बावड़ी पर फ्लैक्स तथा विद्युत सजावट, ए.एस. मोटर्स पड़ाव द्वारा तोरण द्वार तथा विद्युत सजावट, रामा मार्केट के संचालक सुरेश साहू द्वारा राममंदिर में रामा मार्केट पर विद्युत सजावट, सुजकी शोरूम के संचालक श्याम गुप्ता द्वारा ए.जी. ऑफिस पुल के नीचे तोरण द्वार बनाने तथा सुजकी शोरूम पर विद्युत सजावट, इंजीनियर सर्विस स्टेशन के के.एल. भोजवानी द्वारा डबरा लिंक रोड तिराहे पर तोरण्ा द्वार बनाने तथा विद्युत साज-सज्जा करने, सीतामीनार होटल पर लाईट लगाने तथा तोरण द्वार बनाने की जिम्मेदारी स्वीकार की।

       सालासर के अनुराग दीक्षित, विशाल मेगा मार्ट, विधिचन्द्र धर्मशाला, शुभम कॉन्टीनेंटल, नारायणकृष्ण बिल्डिंग, होटल सन्बीम, मंगलम स्कूल ऑफ नर्सिंग, मंगल चेरिटेबल ट्रस्ट आदि ने भी अपने भवनों के आसपास विद्युत सजावट कर तोरण द्वार इत्यादि बनाने के आश्वासन दिये।

       एम.आई.टी.एस., कृषि महाविद्यालय तथा अन्य शासकीय अशासकीय महाविद्यालयों के संचालकों ने भी उक्त बैठक में उपस्थित होकर अपने-अपने परिसरों में विद्युत सजावट करने तथा निवेशक मीट में उपस्थित होने वाले निवेशकों के स्वागत हेतु होर्डिंग लगाये जाने की पेशकश की।

       ए.डी.एम. आर.के. जैन तथा उपायुक्त नगर निगम अभय राजनगांवकर द्वारा शहर की हैरिटेज बिल्डिंगों के मालिकों से अनुरोध किया है कि आगामी 2930 जुलाई को इन्वेस्टर मीट में पधारे निवेशकों के स्वागत में अपनी हैरिटेज बिल्डिंगों पर रोशनी करें । आज की बैठक में विभिन्न व्यवसायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त नगर निगम के उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त जयकृष्ण गौड़ उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: