बुधवार, 23 जुलाई 2008

एकल खिड़की के माध्यम से 25 नि:शक्तजनों के आवेदन पत्रों का हुआ निराकरण

एकल खिड़की के माध्यम से 25 नि:शक्तजनों के आवेदन पत्रों का हुआ निराकरण

ग्वालियर 22जुलाई 08 । नि:शक्तजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकलांग पुनर्वास केन्द्र सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर में संचालित एकल खिड़की के माध्यम से इस माह के तीसरे सोमवार को नि:शक्तजनों के प्राप्त 33 आवेदन पत्रों में 25 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया ।

        विकलांग पुनर्वास केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार नि:शक्तजनों के प्राप्त आवेदन पत्रों में से 23 नि:शक्तनों को परिचय पत्र, एक को वैसाखी और एक को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया ।

       उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशों के तहत एकल खिड़की के माध्यम से प्रत्येक माह के प्रथम एवं द्वितीय सोमवार को नि:शक्तजनों की प्राप्त समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्रों का निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाता है । संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि नि:शक्तजन एकल खिड़की के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रभारी अधिकारी नि:शक्तजन सशक्तीकरण एकल खिड़ी जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर के दूरभाष क्रमांक 4067789 पर तथा कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय जिला पंचायत केम्पस ठाठीपुर के दूरभाष क्रमांक 2346967 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: