बुधवार, 23 जुलाई 2008

नि:शक्त छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलेगी

नि:शक्त छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलेगी

ग्वालियर 21 जुलाई 08 । जिले के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 8 तथा कक्षा 12 वीं के नि:शक्त छात्र- छात्राओं को 60 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में नियमित रूप से अध्ययन करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने बताया कि कक्षा 8 वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण करने वाले नि:शक्त छात्र छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक स्तर की कक्षा 9 वीं में नियमित छात्र-छात्रा के रूप में प्रवेश लेने पर एक मुश्त 2500 रूपये तथा उच्चतर माध्यमिक 12 वीं की परीक्षा 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण कर स्नातक स्तर पर महाविद्यालय में नियमित छात्र-छात्राओं के रूप में प्रवेश लेने पर 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में एक मुश्त प्रदान की जावेगी । इसी प्रकार दृष्टि बाधित विद्यार्थियों को योजना के तहत स्नातक, स्नातकोत्तर, तकनीकी पाठयक्रमों में अध्ययन हेतु क्रमश: 100,125, एवं 150 रूपये की राशि वाचक भत्ते की रूप में प्रदान की जावेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: