शनिवार, 19 जुलाई 2008

मुरार में नाला सफाई ठेकेदार की राशि काटने के निर्देश दिये

मुरार में नाला सफाई ठेकेदार की राशि काटने के निर्देश दिये

 

ग्वालियर दिनांक 18 जुलाई 2008:    नगर निगम ग्वालियर के उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा आज आकाशवाणी भवन के पीछे नाले में कचरा डालते हुये नगर निगम नाला सफाई के ठेकेदार के एक डम्पर को पकडा गया, पकडे गये डम्पर के विरूद्व मुताविक अनुबंद नाले के निकाले गये कचरे को नियत स्थान पर न डालने हेतु संबंधित ठेकेदार के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु उपयंत्री तथा कचरा प्रबधंन अधिकारियों को निर्देश दिये गये ।

       उपायुक्त नगर निगम मुरार द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि नगर निगम के सम्पूर्ण क्षेत्रों में स्थित नालों की वर्ष भर सफाई हेतु वार्षिक आधार पर टेण्डर स्वीकार कर कार्यदेश दिया जा चुका है । दिये कार्यादेश के अनुसार नगर निगम सीमा के समस्त नाले वर्ष भर संबंधित ठेकेदार को साफ रखने होगे। उन्होनें नागरिकों से अपील की है कि मुरार क्षेत्रों की सफाई के लिये नाला सफाई के ठेकेदार के दूरभाष क्र. 9425308823 पर सम्पर्क किया जा सकता है । उन्होंने नागरिकों से यह भी अपील की है कि नाला सफाई के ठेकेदारों को अनुबंध के मुताबिक निर्धारित स्थान पर नाले से निकला हुआ मलबा डालने हेतु निर्देशित किया गया है। यदि किसी नाला सफाई ठेकेदार द्वारा निर्धारित स्थान लक्ष्मणतलैया, सुरेश नगर टे्रन्चिंग ग्राउण्ड के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर चोरी छुपे नाले का शिल्ट डाला जाये तो इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय मुरार के दूरभाष क्र. 2438363 पर दी जा सकती है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: