सोमवार, 21 जुलाई 2008

नगर निगम मदाखलत दस्ता आवारा गायों को शिवपुरी एवं श्योपुर की गौशालाओं को देगा

नगर निगम मदाखलत दस्ता आवारा गायों को शिवपुरी एवं श्योपुर की गौशालाओं को देगा

ग्वालियर दिनांक 19 जुलाई 2008:    नगर निगम ग्वालियर द्वारा इन्वेस्टर मीट 2008 को दृष्टिगत रखते हुये शहर से आवारा पशुओं को पकड़ने की मुहिम तेज कर दी है। अपर आयुक्त सुरेश शर्मा द्वारा आज मदाखलत अमले की बैठक लेकर अमले को निर्देश दिया कि नगर निगम का मदाखलत अमला तीन भागों में बटकर शहर से रातभर आवारा पशुओं के विरूद्व अभियान चलावें, चूंकि नगर निगम की खिड़क तथा गौशाला में अब जानवरों को रखने के लिये पर्याप्त स्थान नहीं है इसलिये पकड़े गये जानवर को शिवपुरी और श्योपुरकलां की गौशाला में छोड़ा जावे। उन्होंने नागरिको से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिये नागरिक अपने जानवरों को शहर में आवारा न छोड़े अन्यथा शहर में आवारा पाये गये जानवरों को शिवपुरी तथा श्योपुरकलां की गौशालाओं में भेजा जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: