गुरुवार, 24 जुलाई 2008

फोटोयुक्त परिचय पत्र के लिये आज इन केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

फोटोयुक्त परिचय पत्र के लिये आज इन केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

ग्वालियर22 जुलाई 08 । परिसीमन 2008 के आधार पर जिले में नवगठित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के शेष मतदाताओं के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तैयार करने के लिये जिले में फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इस क्रम में 23 24 जुलाई को भी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी होगी । यह फोटोग्राफी खासकर उन मतदाताओं के लिये की जा रही जिन मतदाताओं के नाम के समक्ष प्रकाशित मतदाता सूची में फोटो अंकित नहीं है । ज्ञात हो गत 30 जून 2008 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशित किया जा चुका है ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2324 जुलाई को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण के अनतर्गत पंचायत भवन पुरानी छावनी में मतदान केन्द्र क्रमांक 19 से लेकर 25 , लालटिपारा मुरार स्थित मंगल भवन में मतदान केन्द्र कमांक 77 से 85 तक, मा.वि.भवन सौसा पूर्वी भाग में  23 जलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 128 से 131 तक,  शासकीय मा.वि.भवन बिजौली के पश्चिम भाग में 132 से लेकर 135 तक, शा.प्रा.वि. भवन तोर में  23 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 172 173  तथा शा.मावि.भवन बेहट में 2324 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 174 , 178185 के मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी ।

       इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर के अन्तर्गत  डीआरपी लाइन स्थिति पुलिस पब्लिक स्कूल में 23 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 33 से 36 तक, माडल फाउंडेशन स्कूल विद्यानगर बहोड़ापुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 37 से 40 तक, सामुदायिक भवन नौहमला ग्वालियर में मतदान केन्द्र क्रमांक 41 से 44 तक, तथा 24 जुलाई को सेंट्रल कान्वेट स्कूल चार शहर का नाका में मतदान केन्द्र 45 से 49 तक, डा. भवगत सहाय महाविद्यालय चार शहर का नाका में मतदान केन्द्र क्रमांक 50 से 54 तक एवं सुभाष मा.वि.मंगलेश्वर रोड पर मतदान केन्द्र क्रमांक 55 से 61 तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी।

       विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16 ग्वालियर पूर्व के अन्तर्गत 23 और 24 जुलाई को  लालबहादु शास्त्री महाविद्यालय शास्त्री नगर थाटीपुर में मतदान केन्द्र कमांक 4, 33 से 42 तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 45 , दूनपब्लिक स्कूल पटेल नगर सिटीसेंटर में मतदान केन्द्र क्रमांक 43, 44  81 से 83 , राज्यस्तरीय प्रशिक्षण संस्था महलगांव सिटीसेंटर पर मतदान केन्द्र क्रमांक 84 88 से 91 एवं 122 125 , शास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाटीपुर पर मतदान केन्द्र क्रमांक 46, 47 71 से 80 और 95 96 , रामकृष्ण विद्या मंदिर थाटीपुर पर मतदान केन्द्र क्रमांक 64 से 69, 85 से 87 तथा 92 से 94 के मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 ग्वालियर दक्षिण के अन्तर्गत 23 और 24 जुलाई को टाउनहॉल महाराज बाड़ा पर मतदान केन्द्र क्रमांक 80 से 96 तक और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेए सिंध में मतदान केन्द्र क्रमांक 97 से 101 तक के मतदाताओं के लिये फोटोग्राफी दल उपलबध रहेंगे ।

       विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 डबरा (अजा)के अन्तर्गत 23 जुलाई को शाप्रावि भवन चैतूपाड़ा में मतदान केन्द्र क्रमांक 117118, शाप्रावि भवन चांदपुर में 119120 के, शाप्रावि भवन मगरौरा में 121, जनता उमावि डबरा में मतदान केन्द्र क्रमांक 122 से 125, बालक उमावि उबरा में 126 से 129 तथा दिनांक 24 जुलाई को एमसीडी विद्यालय जंगीपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 130 से 134 तक व 140 एवं 141, कन्या उमावि डबरा में 142,143 एवं 148 से 151, कार्यालय सिंचाई विभाग सिंचाई निरीक्षक कक्ष डबरा में मतदान केन्द्र क्रमांक 144 से 147 तक, डीएव्हीमावि डबरा में मतदान केन्द्र क्रमांक 152 से 154157 और 158 तथा पंचायत भवन डबरा गांव में मतदान केन्द्र क्रमांक 160 से 167 तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: