शुक्रवार, 25 जुलाई 2008

फोटोयुक्त परिचय पत्र के लिये आज इन केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

फोटोयुक्त परिचय पत्र के लिये आज इन केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

ग्वालियर22 जुलाई 08 परिसीमन 2008 के आधार पर जिले में नवगठित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के शेष मतदाताओं के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तैयार करने के लिये जिले में फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इस क्रम में 25 जुलाई को भी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी होगी । यह फोटोग्राफी खासकर उन मतदाताओं के लिये की जा रही जिन मतदाताओं के नाम के समक्ष प्रकाशित मतदाता सूची में फोटो अंकित नहीं है । ज्ञात हो गत 30 जून 2008 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशित किया जा चुका है ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण के अनतर्गत माध्यमिक विद्यालय कुलैथ  में मतदान केन्द्र क्रमांक 27से लेकर 29 तक, शासकीय नवीन प्रावि भवन पदमपुर में मतदान केन्द्र कमांक 86 से 90 तक, शा प्रा.वि.भवन खेड़ा में मतदान केन्द्र क्रमांक 119 एवं 136 से 139 तक,  शासकीय प्रा.वि.भवन दंगियापुरा में 25 और 26 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 175,176, 179 एवं 180 ,  शा.प्रा.वि. भवन कैंथा (तालपुरा)में 26 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 30 से 33 तक  शा.प्रा वि.भवन जहांगीरपुरा में 26 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 91 से 95 तक तथा शाप्रावि अर्रोली में मतदान केन्द्र क्रमांक 140 से 143 तक के  मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी ।

       इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर के अन्तर्गत 25 जुलाई को सेंट्रल कान्वेट स्कूल चार शहर का नाका में मतदान केन्द्र 45 से 49 तक,    डा. भवगत सहाय महाविद्यालय चार शहर का नाका में मतदान केन्द्र क्रमांक 50 से 54 तक , सुभाष मा.वि.मंगलेश्वर रोड पर मतदान केन्द्र क्रमांक 55 से 61 तक के, तथा नगर निगम वार्ड आफिस नौमहला में 26 जुलाई को मतदान केन्द्र कमांक 62 से 67 तक , कार्यालय एवं सकूल मोहल्ला सुधार समिति भाग एक लक्ष्मण तलैया में 26 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 68 से 76 तक  तथा शामावि रेल्वे कालोनी तानसेन रोड में 26 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 77 से 83 तक मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी।

       विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16 ग्वालियर पूर्व के अन्तर्गत 25 और 26 जुलाई को  शाउमावि विभाग क्रमांक दो बारादरी चौराहा मुरार में मतदान केन्द्र क्रमांक 48 से 52, 55 से 63120, 121, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय झांसी रोड में 25 एवं 26 जलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 97,99 से 102, 106, 111 से 115 तक, एमएलबी महाविद्यालय अचलेश्वर रोड में 25 एवं 26 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 116 से 119, 123, 124, 98, 105, 107 से 109 तथा शाउमावि जीवाजीराव जयेंन्द्रगंज में  110, 103 104, 126 से 132 तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 ग्वालियर दक्षिण के अन्तर्गत  25 जुलाई को टाउनहॉल महाराज बाड़ा पर मतदान केन्द्र क्रमांक 80 से 96 तक और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेए सिंध में मतदान केन्द्र क्रमांक 97 से 101 तक , शाकउमावि मामा का बाजार में 26 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 102 से 108 , शाउमावि पागनवीसी में मतदान केन्द्र क्रमांक 109 से 115 तक तथा शाउमा टकसाल कम्पू में 116 से 122 तक  के मतदाताओं के लिये फोटोग्राफी दल उपलबध रहेंगे ।

       विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कमांक 18 भितरवार के अन्तर्गत पंचायत भवन बसस्टेंड मोहना  में 25 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 39 से 42, शाप्रपवि भवन करही में मतदान केन्द्र क्रमांक 44 शासप्रावि भवन पाटई में 45, 46, पंचायत भवन आरोन में 26 जुलाई को  मतदान केन्द्र क्रमांक 48, 49, शाप्रावि भावन दुरसेड़ी में  50 तथा शामावि भवन सिमरिया टांका में 51 से 53 तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।   विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 डबरा (अजा)के अन्तर्गत 25जुलाई को शाप्रावि भवन बरेठा में मतदान केन्द्र क्रमांक 168 से 170, शाप्रावि भवन सालबई में 171, 172 के, शाप्रावि भवन घिरोरा में  में 173 से 175, शाप्रावि सर्वा में 176, शामावि भवन करियावटी में 177, 178, तथा 26 जुलाई को शाप्रावि भवन जरावनी में 182, 183, लोहगढ़ में 184 से 187 , शाप्रावि भवन वीरमढाना में मतदान केन्द्र क्रमांक 14 से 16, शामावि टेकनुपर में मतदान केन्द्र  क्रमांक 12, 66 से 68 तथा शाप्राविभवन झाडौली मेेंं मतदान केन्द्र क्रमांक 179से 181, तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: