गुरुवार, 14 जून 2007

महिला पोलीटेकनिक कॉलेज में नान-पी.पी.टी. पाठयक्रम में प्रवेश के लिये आवेदन 15 जून तक लिये जायेंगे

महिला पोलीटेकनिक कॉलेज में नान-पी.पी.टी. पाठयक्रम में प्रवेश के लिये आवेदन 15 जून तक लिये जायेंगे

नि:शक्त छात्राओं के लिये भी स्थान आरक्षित

ग्वालियर 12 जून 2007

शासकीय महिला पोलीटेकनिक महाविद्यालय ग्वालियर में चल रहे नान-पी.पी.टी. पाठयक्रम में प्रवेश के लिये आवेदन 15 जून तक जमा किये जा सकते हैं । कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी, टैक्सटाइल डिजाइन, ब्यूटीकल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी, माडर्न आफिस मैनेजमेंट, इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाईन में छात्राओं के लिये शैक्षणिक सत्र 2007-08 के लिये प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाना है ।

       संस्था में चल रहे नान-पी.पी.टी. पाठयक्रम में नि:शक्त छात्राओं के लिये भी क्षैक्षणिक सत्र 2007-08 के लिये प्रथम सेमेस्टर के विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु 20 स्थान आरक्षित किये गये हैं ।

       महिला पोलीटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.आर. धाकड़ ने बताया कि कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग, इम्फारमेशन टेक्नोलौजी और टैक्सटाईल डिजाईन में प्रवेश हेतु 10 वीं कक्षा गणित एवं विज्ञान विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाईन के लिये कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण एवं माडर्न आफिस मैनेजमेंट, ब्यूटी कल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी हेतु कक्षा 12 वीं किसी भी विषय समूह के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है । मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों के लिये केवल अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है ।

       प्रवेश  हेतु इच्छुक उम्मीदवार 15 जून तक संस्था के कार्यालय में 100 रूपये नगद जमा कर प्रवेश आवेदन पत्र एवं विवरण पत्रिका प्राप्त कर सकती हैं । पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र कार्यालय में 15 जून सायं 5 बजे तक जमा किये जा सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: