गूजरों के आन्दोलन से हरिजन आदिवासी नाराज, राजपूत पिछड़े वर्ग में आने पर अडिग
मुरैना ब्यूरो
मुरैना 4 जून 2007 । गूजरों के आन्दोलन से अंचल के हरिजन आदिवासी बेहद नाराज हैं , उनका कहना है कि गूजरों को आरक्षण मिल तो रहा है फिर क्यों जबरदस्ती हमारे कोटे में घुस रहे हैं, उनका कहना था कि जरूरत पड़ी तो वे गूजरों के आन्दोलन का पुरजोर विरोध करेंगें और जवाबी आन्दोलन छेड़ेंगे ।
उधर दूसरी ओर राजपूतों द्वारा पिछड़े वर्ग में शामिल किये जाने की मांग पर राजपूत आज भी अडिग रहे ।
राजपूतों का कहना है कि अभी वे हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं और शीघ्र ही इस हस्ताक्षर अभियान का चरण पूरा होते ही ज्ञापन भेजेंगें । इसके बाद धरना, प्रदर्शन, रैली जो भी आवश्यक हो किया जायेगा ।
अंचल के ब्राहमणों ने भी राजपूतों को पिछड़ा वर्ग में शामिल किये जाने की मांग का समर्थन किया है और कहा है कि वर्तमान परिवेश में राजपूत पिछड़ी जाति है और उसे उसका अधिकार मिलना चाहिये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें