मंगलवार, 20 मई 2008

सभापति ने पेयजल के संबंध में लश्कर पूर्व/पश्चिम के सत्तापक्ष के पार्षदों की बैठक ली

सभापति ने पेयजल के संबंध में लश्कर पूर्व/पश्चिम के सत्तापक्ष के पार्षदों की बैठक ली।

ग्वालियर दिनांक 19 मई 2008- नगर निगम के सभापति बिजेन्द्र सिंह जादौन द्वारा लश्कर पूर्व एवं पश्चिम के सत्तापक्ष के पार्षदों के साथ पेयजल समस्या के निदान हेतु गालव विश्रान्तिगृह पर बैठक ली । बैठक में वर्तमान में मोतीझील से किये जा रहे जलप्रदाय के संबंध में संतुष्टि प्रकट करते हुये यह स्वीकार किया गया कि पेयजल सप्लाई में प्रगति हुई है । तिघरा से किये जाने वाले जलप्रदाय के संबंध में विभिन्न सुझाव देते हुये पार्षदों द्वारा यह कहा गया कि विद्युत कटौती के समय को देखते हुये जलप्रदाय का समय पूर्ववत प्रात:काल 5.30 से चालू किया जावे जो सिन्टैक्स की टंकियां रखी हैं उन्हें भरवाया जावे । बैठक में इस तथ्य की ओर पार्षदों का ध्यानाकर्षित किया गया कि टंकियां भरवाये जाने का कार्य जारी रखा जायेगा । सफल खनित नलकूपों पर मोटरपम्प लगाने का काम भी शीघ्र पूर्ण कराया जावे । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कार्य प्रगति पर है ।

       सत्तापक्ष के पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों के पेयजल संबंधी कार्य बताये गये उन्हें प्राथमिकता में लिया गया । बाल्ब ऑपरेट व कन्ट्रोल करने के लिये पेट्रोलिंग कराने का सुझाव दिया गया तथा अवैध कनेक्शन रोकने के लिये भी सुझाव दिया गया। इस संबंध में शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

       बैठक में सभापति, लश्कर पूर्व एवं पश्चिम के सत्तापक्ष के पार्षद तथा पी.एच.ई. के अधिकारी उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: