मंगलवार, 20 मई 2008

पवनसुत कॉलोनी एवं विनय नगर के क्षेत्र में बोर कराये गये

पवनसुत कॉलोनी एवं विनय नगर के क्षेत्र में बोर कराये गये

ग्वालियर दिनांक 19 मई 2008- ए.पी.एस. भदौरिया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि जीवाजीनगर एवं शिवनगर गली न. 2 में पानी की परेशानी के निजात के लिये 200 फुट पाईप लाईन डाली गई । पवनसुत कालोनी, हुरावली वार्ड क्र. 29 में एक बोर किया गया । सी.पी. कॉलोनी क्षेत्र में नवीन नलकूप से पाईप लाईन कम दबाव वाले क्षेत्रों में मिलान कराई गई जिससे सी.पी. कॉलोनीवासियों को पर्याप्त दबाव से पानी उपलब्ध हो सकेगा।

       के.सी. अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि विनयनगर सेक्टर न. 4 में एक टयूवबैल खनन किया गया । शब्द प्रताप आश्रम में 6 ईंच पाईप लीकेज रिपेयर किया गया । प्रगति नगर वार्ड क्र. 2 में 2 ईंच बाल्ब रिपेयर किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: