मंगलवार, 20 मई 2008

विभिन्न स्थानों पर बिना निगम स्वीकृति के अवैध निर्माण को रूकवाया

विभिन्न स्थानों पर बिना निगम स्वीकृति के अवैध निर्माण को रूकवाया

ग्वालियर दिनांक 19 मई 2008- निगमायुक्त के निर्देशन में कम्पू नादरिया की माता पर प्रतिपाल सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा एवं विनयनगर सेक्टर न. 4 में कैदार सिंह राजपूत नामक व्यक्ति के द्वारा बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य किये जा रहे थे जिन्हें मदाखलत दस्ते के द्वारा बंद कराया गया और मौके से टिल्लू, गेती, फावड़े आदि सामान जप्त किया गया।

       क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 4 के अंतर्गत सराफा बाजार में चार लोगों के द्वारा अवैध रूप से नल कनेक्शन किये जा रहे उन्हें मदाखलत दस्ते के द्वारा बंद कराया गया । इसके बाद कमलाराजा अस्पताल, कम्पू क्षेत्र में लगे रोड पर ठेले वालों को कम्पू हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी द्वय दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना मय दल बल सहित मौजूद रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: