स्वर्ण रेखा में वोटिंग के लिये 800 मीटर तक पानी का भराव होगा
ग्वालियर 18 मई 08 । स्वर्ण रेखा में वोटिंग के लिये 800 मीटर तक पानी का भराव होगा । यह जानकारी जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री राजन श्रीवास्तव ने दी । श्री श्रीवास्तव ने बताया कि स्वर्ण रेखा में वोटिंग जलसंसाधन और ग्रामीण विकास विभाग से संचालित होगी । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के मन में यह जिज्ञासा है कि स्वर्ण रेखा में वोटिंग के लिये पानी कहा से आयेगा । इस पर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि स्वर्ण रेखा नदी के ऊपर पांच बांध हैं । इनमें हनुमान बांध, मामा का बांध, वीरपुर बांध, गिरबई बांध और इसके ऊपर रायपुर बांध बना हुआ है । इन पांचों बांधो की पानी भराव की क्षमता लगभग 550 एम.सी.एफ.टी है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि स्वर्ण रेखा में पानी का भराव इन्हीं तालाबों से प्रस्तावित है । उन्होंने बताया कि लक्ष्मीबाई कॉलोनी रेल्बे बिज स्थित नदी के बीच लगभग डेढ़ मीटर ऊचाई का स्टापडेम बनाकर पानी को रोका जायेगा । रूके हुये पानी का बहाव एवं फैलाब नदी में लगभग 800 मीटर में होगा और भराव क्षमता लगभग एक एम.सी.एफ.टी होगा । उन्होंने बताया कि महापौर कार्यालय और इटालियन गार्डन को बारादरी वोट क्लब से जोड़ने के लिये तीन स्टील ब्रिज भी बनाये जायेंगे । ताकि मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक के सैलानी आनंद उठा सकें । वोटिंग के समय स्वर्ण रेखा नदी में स्वच्छ पानी बना रहे इसके लिये जन सहयोग की अपील की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें