ग्राम रूद्रपुरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
ग्वालियर 30 जनवरी 09। न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्राम रूद्रपुरा में पंचायत भवन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को श्री अरूण, प्रधान विधिक सहायता अधिकारी द्वारा लोक अदालतयोजना, विधिक सहायता योजना, मजिस्ट्रेट न्यायालयों में विधिक सेवा अधिवक्ता योजना, पारिवारिक विवाद समाधान केन्द्र योजना, वाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध आदि की जानकारी दी गई।
श्री काशीराम कुशवाह एडवोकेट द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित जानकारी दी गई। श्री होतम सिंह राठौर एडवोकेट द्वारा प्रथम सूचना रिर्पोट के संबंध मे विस्तार से बताया गया। श्री पवन शर्मा एडवोकेट द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई। श्री सुदामा राम शर्मा एडवोकेट द्वारा भरण पोषण की कानूनी जानकारी दी गई। श्री सरनाम सिंह कुशवाह एडवोकेट द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई। आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत के सरपंच श्री तुलसीराम कुशवाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अनीता तोमर एडवोकेट, कुमारी सुनीता चौहान एङ एवं थाना प्रभारी श्री खत्री एवं काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।