सोमवार, 26 जनवरी 2009

38 पंचायत सचिव एवं ग्राम सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

38 पंचायत सचिव एवं ग्राम सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

ग्वालियर 25 जनवरी 09। जिले के दो ग्राम सहायकों की असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृध्दि रोकने तथा 36 पंचायत सचिवों को सचिवीय अधिकार डीनोटिफाइड करने के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जिसमें सात दिवस में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से जबाब तलब किया गया है।

      कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने इन पंचायत  सचिव एवं ग्राम सहायको द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इनके विरूध्द राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्य नहीं कराने, 11 वाँ एवं 12 वाँ वित्त आयोग की राशि से स्वीकृत निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने, ग्राम पंचायत का बजट नहीं बनाने, इन्दिरा आवास का आडिट सहित प्रोटोकॉल पंजियों का संधारण नहीं करने, समग्र स्वच्छता अभियान के तहत बी पी एल. व ए पी एल. शौचालय की जानकारी प्रस्तुत नहीं करने, शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण नहीं करने तथा जनपद पंचायत की बैठकों में उपस्थित नहीं रहने जैसी गंभीर शिकायतें मिलने पर म प्र. पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है। इनमें मुरार जनपद पंचायत के 14, बरई के सात, डबरा के ग्यारह तथा भितरवार जनपद पंचायत के 6 पंचायत सचिव एवं ग्राम सहायक शामिल हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: