गुरुवार, 29 जनवरी 2009

ब्लड बैंक मुरार द्वारा वर्ष 2008 में 524 यूनिट रक्त प्रदाय

ब्लड बैंक मुरार द्वारा वर्ष 2008 में 524 यूनिट रक्त प्रदाय

ग्वालियर, 27 जनवरी 09। जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर के ब्लड बैंक में उच्च गुणवत्ता युक्त रक्त आमजन के उपयोग हेतु उपलब्ध है। वर्ष 2008 में ब्लड बैंक द्वारा 524 यूनिट रक्त विभिन्न अस्पतालों को प्रदाय किया गया। ब्लड बैंक द्वारा यह सुविधा शहर के सभी शासकीय अस्पतालों एवं समस्त प्रायवेट अस्पतालों एवं नर्सिगहोमस् के लिए उपलब्ध है।

       सिविल सर्जन सह मख्य अस्पताल अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर में स्थापित ब्लड बैंक द्वारा मुरार के ग्रामीण क्षेत्र की जनता एवं मुरार व ठाठीपुर की जनता को उच्च गुणवत्ता का रक्त प्रदाय किया जा रहा है । यह सुविधा शहर के सभी शासाकीय अस्पतालों एवं समस्त प्रायवेट अस्पताल व नर्सिगहोमस के लिए उपलब्ध है । उन्होने बताया कि वर्ष 2008 में 565 यूनिट रक्त एकत्र किया गया था जिसमें 524 यूनिट रक्त मरीजों के लिए प्रदान किया गया। ब्ल्ड बैंक मुरार में सफल संचालन से मरीजो को रक्त के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ता है । सिविल सर्जन द्वारा सभी शासकीय अस्पताल एवं प्रायवेट नर्सिंग होमों से अपील की है कि आवश्यकतानुसार ब्लड डिमाण्ड जिला चिकित्सालय मुरार भेजकर ब्लड प्राप्त कर सकते है। उन्होंने जिले के नागरिकों / स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि जन हित में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: