गुरुवार, 29 जनवरी 2009

पल्स पोलियो अभियान के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित

पल्स पोलियो अभियान के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित

ग्वालियर, 28 जनवरी 09/ पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत एक फरवरी 09 को आयोजित होने वाले पल्स पोलियों के लिये जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा चिकित्सक एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है । कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0751-2452994 तथा ईमेल ण्दृढ़ठ्ठऋद्र.दत्ड़.त्द है ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.अर्चना शिंगवेकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कन्ट्रोल रूम के नोडल आफीसर कुष्ठ निवारण इकाई के चिकित्साधिकारी डा.एल.डी.गर्ग रहेंगे । डयूटी पर तैनात संबंधित चिकित्सक उनकी निर्धारित डयूटी में कन्ट्रोल रूम के प्रभारी होंगे तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त संदेश व जानकारी को तत्काल पल्स पोलियों कन्ट्रोल रूम रजिस्टर में अंकित करते हुये तत्समय ही नोडल अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को अवगत करायेंगे । डयूटी चिकित्सक विकास खण्ड स्तरीय कन्ट्रोल रूम से भी सतत संपर्क बनाये रखेंगे तथा प्राप्त होने वाले प्रतिवेदनों का संकलन कर जिला टीकाकरण अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे । कन्ट्रोल रूम में निर्धारित डयूटी दिवसों में संबंधित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को किसी प्रकार का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा तथा वे डयूटी समय पश्चात रिलीवर के आने के बाद ही जा सकेंगे, जिसकी सूचना नोडल अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को देना अनिवार्य होगा ।

       मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम सात फरवरी तक कार्यरत रहेगा । जो 24 घन्टे खुला रहेगा । इसमें तीन पारियों में चिकित्सक एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है । पहली पारी प्रात: 8 बजे से दोपहर दो बजे तक, दूसरी दोपहर दो बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं तीसरी पारी रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक रहेगी । कन्ट्रोल रूम में 7 फरवरी तक प्रत्येक पारी में एक चिकित्सक, एक विभागीय कर्मचारी तथा एक भृत्य की डयूटी रहेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: