बुधवार, 28 जनवरी 2009

लगनशील, ईमानदार, जनसेवा की भावना रखते हुये काम करते हैं श्री अस्टेया : महापौर

लगनशील, ईमानदार, जनसेवा की भावना रखते हुये काम करते हैं श्री अस्टेया : महापौर

ग्वालियर दिनांक 27.01.2009- नगर निगम द्वारा विगत चार वर्षों में किये गये उल्लेखनीय कार्यों सड़क निर्माण, शहर को दीर्घ अवधि के लिये पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने तथा वार्ड क्र. 33 में नागरिकों के उपलब्ध करायी गई सुविधाओं के धन्यवाद ज्ञापन के लिये वार्ड क्र. 33 के पार्षद विनोद कुमार अष्टैया द्वारा 25 जनवरी 2009 को निगम के महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं सभापति बिजेन्द्र सिंह जादौन, भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय चौधरी का सम्मान किया।

       इस अवसर पर विवेक नारायण शेजवलकर ने अपने उदबोधन में कहा कि वार्ड क्र. 33 के पार्षद विनोद कुमार अष्टैया, लगनशील, ईमानदार, जनसेवा की भावना से सदैव अपने क्षेत्र के विकास की चिंता करने वाले पार्षद है। वे सत्तापक्ष में होते हुये भी अपने क्षेत्र की जनता के लिये जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत तौर पर नागरिको को जनसुविधायें उपलब्ध कराने के लिये सदैव संघर्षशील रहते हैं।

       श्री अष्टैया द्वारा पिछले चार वर्ष में अपने क्षेत्र में 33 बड़े कार्य किये गये जिन पर अनुमानत: निगम निधि, विधायक निधि, सांसद निधि मिलाकर लगभग 4 करोड़ रू. का कार्य श्री अष्टैया द्वारा कराया गया जिसके तहत जीवाजीगंज, गेड़े वाली सड़क, न्यू शांति नगर, प्रहलाददास की बगिया, जलाल खां की गोठ, नागदेव सिकरवारी मौहल्ला, अरगड़े का बाड़ा इत्यादि क्षेत्रों में डाम्बरीकरण तथा सीमेण्ट कंक्रीट के कार्य कराये गये। श्री अष्टैया के वार्ड में प्रत्येक खम्भे पर सोडियम की व्यवस्था इनके कार्यकाल में की गई। नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये इन्हाेंने अपने क्षेत्र में अस्पताल खुलवाया, विद्यालयों, पार्कों इत्यादि का भी उन्नयन किया।

       वार्ड क्र. 33 में नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये 18 लाख रू. की लागत से 12 नलकूपों का खनन कराया गया। एक बूस्टर वॉटर पम्प लगाया गया, जलाल खां की गोठ, मूर्तिवाला मौहल्ला, जीवाजीगंज, सूबे की पायगा में 1200 मीटर  जी.आई.पाईप की नई लाईन बिछायी गई। उन्होंने कहा कि वास्तव में जनता को ऐसे जागरूक पार्षदों का अभिनंदन करना चाहिये।

       इस अवसर पर निगम परिषद के सभापति बिजेन्द्र सिंह जादौन ने नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नगर निगम प्रत्येक वार्ड में 4 वर्ष में नागरिकों को हरसंभव मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कृतसंकल्पित हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने इस अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर तथा सभापति बिजेन्द्र सिंह जादौन का आभार व्यक्त करते हुये नागरिकों को उपलब्ध करायी गई मूलभूत सुविधाओं के लिये धन्यवाद ज्ञात किया।

       इस अवसर पर विशेष रूप से क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित हुये जिनमें मण्डल अध्यक्ष जगत सिंह कौरव, मण्डल अध्यक्ष रूपचन्द्र जैन, प्रहलाद उपाध्याय, अमित जोशी, बंशीलाल कैवरे, बालेन्द्र उपाध्याय, सचिन पचौरी, दिलीप कांदू, प्रेम बरगोतिया, प्रभात कटोरी, इमरान खान, हरीश राठौर, विकास झारी, रजनीश मित्तल, वीरेन्द्र साहू, सीताराम बाल्मीक, सुभाष सर्र्वटे, बसंत जोशी, अरूण जोशी, मनोहर आठले, मुरली सविता, जगदीश डागोर, कल्लू पचौरी, अलकेन्द्र शर्मा, राजेश अरोरा, हिरदेश वर्मा, गोपाल कुशवाह, गौरव पटसारिया, श्यामसुंदर भार्गव, नन्दकिशोर अष्टैया आदि उपस्थित थे। युवा वाहिनी के जिला संयोजक नवलकिशोर बोहरे ने संचालन किया एवं आभार व्यक्त कल्याण सिंह कौरव द्वारा किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: