गुरुवार, 29 जनवरी 2009

अल्पकालीन लेखा प्रशिक्षण सत्र 16 फरवरी से 31 मार्च तक

अल्पकालीन लेखा प्रशिक्षण सत्र 16 फरवरी से 31 मार्च तक

ग्वालियर, 27 जनवरी 09 / मध्यप्रदेश शासन के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों कार्यालयीन कार्य एवं शासन निर्देशों की अद्यतन जानकारी देने हेतु लेखा प्रशिक्षण शाला में विभिन्न विषयों का अल्पकालीन प्रशिक्षण 16 फरवरी से 31 मार्च 09 तक आयोजित किया गया है।

       प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न विषयों में अल्पकालीन प्रशिक्षण दिया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 फरवरी से 20 फरवरी 09 तक एक सप्ताह का अंकेक्षण संबंधी प्रशिक्षण 23 फरवरी 09 से 28 फरवरी 09 तक एक सप्ताह का भण्डार प्रबन्धन प्रशिक्षण, 2 मार्च 09 से 7 मार्च 09 तक एक सप्ताह का कैशियर एवं एकाउंटेन्ट प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार 9 मार्च 09 से 16 मार्च 09 तक एक सप्ताह का अवकाश नियम सम्बन्धी प्रशिक्षण, यात्रा भत्ता स्थानान्तरण यात्रा एवं कार्यग्रहण समय का चार दिवसीय प्रशिक्षण 17 मार्च से 24 मार्च तक, पेंशन सम्बन्धी चार दिवसीय प्रशिक्षण 25 मार्च से 27 मार्च तक तथा वेतन निर्धारण नियम प्रावधान समबन्धी एक सप्ताह का प्रशिक्षण 28 मार्च से 31 मार्च 09 तक दिया जायेगा । उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षण शुल्क के रूप में अंकेक्षण भण्डार, अवकाश, वेतन निर्धारण सम्बन्धी नियम के प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक में एक हजार रूपये कैशियर एवं एकउंटेन्ट सम्बन्धी कार्य के लिए 2000- रू. तथा पेंशन व यात्रा भत्ता प्रशिक्षण के लिए 500. प्रत्येक पर शुल्क निर्धारित है ।

      प्रशिक्षण हेतु कर्मचारियों के नाम शुल्क सहित विभाग द्वारा दिए जाएंगे। शुल्क प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला मोतीमहल ग्वालियर को भेजा जावेगा । वर्तमान सत्र हेतु नाम व शुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व तक भेजे जावे। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला द्वारा इस सम्बन्ध में समस्त विभाग प्रमुखों से अपील की है कि वह कार्यालय में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को उक्त अल्पकालीन प्रशिक्षणों में भेजें ताकि कर्मचारी शासन कार्य- विधि एवं नियमों-निर्देशों की जानकारी प्राप्त कर शासकीय कार्य को सुचारू रूप से संपादित कर सकें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: