सोमवार, 26 जनवरी 2009

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी के निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण किया जायेगा

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी के निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण किया जायेगा

ग्वालियर 23 जनवरी 09। शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण किया जायेगा। इस अनुक्रम में जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ,सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित अनुविभागीय स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपयंत्री सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रति माह लक्ष्य निर्धारित कर निर्माण कार्य के निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई हैं।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना जिला पचांयत के अनुसार एन आर ई जी एस. निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिये नियुक्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह 30 निर्माण कार्य तथा अनुभाग स्तर के अधिकारी प्रत्येक माह 60 निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं उपयंत्री सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को योजना के शत प्रतिशत कार्यों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। निरीक्षण कार्य में नियुक्त अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण प्रारूप में प्रतिवेदन तैयार कर प्रत्येक माह की 28 तारीख को प्रभारी परियोजना अधिकारी एन आर ई जी एस. जिला पंचायत को प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: