गुरुवार, 29 जनवरी 2009

बाल विवाह रोकने के लिये निगरानी दल गठित

बाल विवाह रोकने के लिये निगरानी दल गठित

ग्वालियर, 28 जनवरी 09/ 31 जनवरी को बसन्त पंचमी के अवसर पर विभिन्न समाजों द्वारा सामूहिक सम्मेलनों में अधिक संख्या में विवाह आयोजित किये जाते हैं । इन विवाह आयोजनों में बाल विवाह की संभावना को देखते हुये कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा ग्वालियर शहरी क्षेत्र के लिये निगरानी दलों का गठन किया गया है ।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरार परिक्षेत्र के लिये मुरार के सिटी मजिस्ट्रेट श्री के.एस.सोलंकी दल प्रभारी रहेंगे । इनके साथ मुरार के सी.एस.पी.श्री राजेश दण्डौतिया, शहर क्रमांक दो के परियोजना अधिकारी श्री रामकुमार तिवारी भी रहेंगे । इसी प्रकार ग्वालियर परिक्षेत्र के लिये सिटी मजिस्ट्रेट श्री नियाज अहमद खान दल प्रभारी, सी.एस.पी. ग्वालियर श्री राजेश मिश्रा तथा राजकीय महिला अनुरक्षण गृह की व्यवस्थापिका श्रीमती उपासना राय को दल में रखा गया है । लश्कर परिक्षेत्र के लिये सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश बाथम दल प्रभारी, सी.एस.पी.लश्कर श्री अमित सक्सेना, शहर क्रमांक तीन के परियोजना अधिकारी श्री मनोज खरे, झाँसी रोड परिक्षेत्र के लिये सिटी मजिस्ट्रेट श्री आदित्य सिंह तोमर दल प्रभारी, सी.एस.पी.झाँसी रोड श्री प्रणय नागवंशी तथा नारी निकेतन की अधीक्षिका श्रीमती रेखा अग्रवाल को दल में शामिल किया गया है ।

      ये दल परस्पर समन्वय स्थापित कर संबंधित शहरी परिक्षेत्र में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों में निगरानी रखेंगे । यदि बाल विवाह का कोई प्रकरण पाया जाता है तो नियमानुसार तत्काल कार्रवाई कर विस्तृत प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को प्रस्तुत करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: