मुख्यमंत्री ने नि:शक्त अजय को लगाया गले
ग्वालियर 21 जनवरी 09। ''सर्वजन हिताय'' के उद्देश्य को लेकर प्रदेश में पुन: सत्ता मे आये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की कार्य प्रणाली और उनकी सहृदयता सभी वर्गों में काफी लोकप्रिय रही है। इसका संजीदा उदाहरण आज ग्वालियर के वृहद लोक कल्याण शिविर में विशाल जन समुदाय ने भी देखा और महसूस भी किया। शिविर में स्वरोजगार योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ऋण वितरण करते समय मुख्यमंत्री ने नि:शक्त अजय गोयल को उस समय गले लगा लिया जब अजय ने मुख्यमंत्री से ऋण राशि का चैक लेकर उन्हें धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री का एक निशक्त को गले लगाना ना सिर्फ अजय के लिये, बल्कि वहां मौजूद हजारों की संख्या मे उपस्थित जनसमुदाय को सुखद अनुभूति दे गया। मुख्यमंत्री ने अजय से कहा कि वह अपने आपको बेसहारा न समझे। उन्होंने अजय को सलाह भी दी कि वह शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपने आपको आत्मनिर्भर बनाये। उल्लेखनीय है कि शासन की दीनदयाल अंत्योदय योजनांतर्गत नि:शक्त अजय गोयल को डेयरी उद्योग के लिये डेढ़ लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई, जिसका चैक आज मुख्यमंत्री द्वारा उसे प्रदाय किया गया। इसीक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पचायत मुरार के एवं घाटीगांव के 20-20 नि:शक्त हितग्राहियों को नि:शुल्क ट्रायस्किल भी प्रदान की गई। शासकीय योजनांतर्गत करीब दो दर्जन महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये सिलाई मशीनों का वितरण भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें