हाथ ठेला व्यवसाई हॉकर्स जोन में व्यवसाय करें
ग्वालियर दिनांक 24.01.2009- उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि लश्कर, ग्वालियर, मुरार एवं थाटीपुर के विभिन्न स्थानों के मुख्य मार्ग एवं फुटपाथ पर खड़े होकर अथवा स्थान घेरकर व्यवसाय करने वाले व्यवसाइयों से अनुरोध किया है कि नगर निगम द्वारा बनाये गये निकटतम हॉकर्स जोनों में खड़े होकर अपना व्यवसाय करें तथा मुख्य मार्ग एवं सार्वजनिक फुटपाथ पर खड़े होकर यातायात बाधित न करें। उल्लेखनीय है कि नगर निगम की ओर से प्रतिदिन मुहिम चलाकर हाथ ठेला एवं फुटकर व्यवसाइयों को हॉकर्स जोनों में पहुंचाने की मुहिम चलाई जा रही है।
उपायुक्त द्वारा मुरार के हाथ ठेला एवं फुटकर व्यवसाईयों से भी अनुरोध किया है कि वे सदर बाजार एवं आसपास के मार्गों में अवेराध कर यातायात बाधित न करें तथा रामलीला मैदान तथा अस्पताल के पीछे स्थित बनाये गये हॉकर्स जोन में खड़े होकर ही व्यवसाय करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें