मंगलवार, 27 जनवरी 2009

उत्साह व उमंग के साथ मनाई गई गौरवशाली गणतंत्र की 60 वीं वर्षगांठ

उत्साह व उमंग के साथ मनाई गई गौरवशाली गणतंत्र की 60 वीं वर्षगांठ

उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने राष्ट्रध्वज फहराया

ग्वालियर 26 जनवरी 09 । गौरवशाली गणतंत्र की 59 वीं वर्षगांठ ग्वालियर जिले में उत्साह, उमंग व हर्षोंल्लास  के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई । यहां एस.ए.एफ ग्राउंड पर आयोजित हुये मुख्य समारोह में उद्योग, रोजगार एवं संसदीय कार्य मंत्री  मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण किया और संयुक्त परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। समारोह के मुख्य अतिथि ने इस अवसर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया । समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित आकर्षक झाँकियां निकाली गईं।

       गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया । उसके पश्चात उन्होंने कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री वी के सूर्यवंशी के साथ खुली जीप में सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया । संयुक्त परेड का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी ने किया । संयुक्त परेड में शामिल जवानों ने इस अवसर पर मधुर-धुन के बीच हर्ष फायर किये । मुख्य अतिथि श्री विजयवर्गीय ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े ।

       संयुक्त परेड में बीएसएफ टेकनपुर, बीएसएफ नेशनल डॉग स्क्वेड, विशेष सशस्त्र बल की द्वितीय, 13 वीं और 14 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी की सीनियर बॉयज, सीनियर गर्ल्स व जूनियर गर्ल्स तथा स्काउट व गाइड की टुकड़ियों ने पुलिस बैंड की धुन के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया । मार्चपास्ट के पश्चात सभी टुकड़ियों के परेड कमांडर्स से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया। इस मार्चपास्ट में द्वितीय वाहिनी विशेष सशस्त्र बल को प्रथम, बीएसएफ टेकनपुर के नेशनल डॉग स्क्वेड को द्वितीय एवं  एनसीसी सीनियर बॉयस की टुकड़ी को तृतीय स्थान की शील्ड प्रदान की गई ।

       समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई । जिनमें जेल, कृषि, उद्यानिकी, आदिम जाति कल्याण, वन , शिक्षा, उद्योग, महिला एवं बाल विकास विभाग , जिला पंचायत आदि की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं । झांकियों में जेल विभाग की अपराधियों के जीवन सुधार पर केन्द्रित झांकी को प्रथम, पोषण एवं पुनर्वाष केन्द्र पर आधारित महिला एवं बाल विकास की झांकी को द्वितीय तथा बालिका सशक्तिकरण पर केन्द्रित स्कूल शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान से नवाजा गया ।

       स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में शासकीय पद्मा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, शासकीय गजराराजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मामा का बाजार की बालिकाओं को तृतीय स्थान मिला । मुख्य अतिथि श्री विजयवर्गीय ने इन विद्यालयों को पुरस्कार भी प्रदान किये ।

       समारोह में विभिन्न स्कूलों के करीबन तीन हजार छात्र-छात्राओं द्वारा समूहिक व्यायाम का प्रदर्शन भी किया । मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों तथा ग्राम विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया ।

       मुख्य समारोह में सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनुराग बंसल, राजस्व मंडल के सदस्य श्री एस.सी.वर्धन संभाग आयुक्त डा. कोमल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री डी एस सेंगर व चंबल रेंज श्री अरविंद कुमार, डीआईजी ग्वालियर रेंज श्री आदर्श कटियार, एडीएम श्री आर के जैन व श्री वेद प्रकाश आयुक्त नगर निगम डा. पवन शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा, तथा जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: