अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ
ग्वालियर 20 जनवरी 09। 73 वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज यहां रेल्वे हाकी स्टेडियम में नगर निगम के महापौर श्री विवेक शेजलवकर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन ने की। इस अवसर पर पूर्वमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह, श्रीमती हेमलता भदौरिया, खेल प्रेमी, पत्रकार तथा बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे। प्रतियोगिता 28 जनवरी तक चलेगी। इसमें अखिल भारतीय स्तर की कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं।
इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज दो मैच खेले गये। पहले मैच में साई भोपाल ने नार्थ-सेन्ट्रल रेल्वे ग्वालियर को 10 गोल से हराया। इसी प्रकार एक अन्य मैच में मास्टर स्पोर्टस ग्वालियर ने डी एच ए. गुना को 5-1 से पराजित कर अगले दौर मे प्रवेश किया। प्रतियोगिता मे विजेता टीम को दो लाख रूपये एवं उप विजेता को एक लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। गत प्रतियोगिता में पंजाब एण्ड सिंध बैंक विजेता एवं इंडियन एयर लाइंस उप विजेता रही थी।
शुभारंभ अवसर पर महापौर श्री विवेक शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता की सतत प्रगति हो रही है। इसमें अनेक सितारा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिससे दर्शकों को अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा युवा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिये खेल रत्न पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में ओपन टूर्नामेंट फरवरी के प्रथम सप्ताह में कराया जायेगा। जिसमें हॉकी को रोचक रूप में प्रस्तुत किया जायेगा। इसके अलावा 20-20 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट भी होगा। जो राष्ट्रीय स्तर का होगा तथा ग्वालियर के लिये एक सौगात होगा। साथ ही अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी कराई जायेंगी, ताकि लोगों का रूझान खेलों के प्रति बढ़े। इस अवसर पर सभापति श्री जादौन एवं श्रीमती हेमलता भदौरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें