30 जनवरी को मद्यनिषेध संकल्प दिवस
ग्वालियर, 23 जनवरी 09/ 30 जनवरी 2009 को महात्मागांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा । इस दिन स्वेच्छा से मदिरापान त्यागने का संकल्प दिलाया जायेगा तथा इस आशय का संकल्प पत्र भरवाया जायेगा ।
सामाजिक न्याय संचालनालय भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक समाज के सभी वर्गो में बढ़ती हुई मदिरा पान की प्रवृत्ति की रोकथाम तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। ताकि भयावह बीमारियों जैसे हृदय रोग, अल्सर, लिवर का खराब होना आदि गम्भीर बीमारियों से जन-जन को बचाया जा सके।
शासन के निर्देशानुसार इस अवसर पर एसे कार्यक्रम निर्धारित किए जावेंगे जिसमें विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, नगर पालिका, नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत,स्वैच्छिक संस्थाएं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हो सके। इस अवसर पर सेमीनार, वर्कशाप,रैली, प्रदर्शनी, वादविवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नाटक गीत नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम सभाएं आयोजित कर मध्य निषेध हेतु वातावरण निर्मित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें