सोमवार, 26 जनवरी 2009

लोक अदालत में 23 प्रकरण निराकृत

लोक अदालत में 23 प्रकरण निराकृत

ग्वालियर, 24 जनवरी 09/ जिला न्यायाधीश श्री ए.के.मिश्रा के मार्गदर्शन में 23 जनवरी 09 को न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया । लोक अदालत में कुल 23 प्रकरणों का निराकरण किया गया , जिसमें 11 प्रकरण आपराधिक, 2 प्रकरण विद्युत, 2 प्रकरण सिविल, 2 प्रकरण क्लेम एवं 6 प्रकरण लोक उपयोगी सेवाओं के निराकृत किये गये । मोटरयान दुर्घटना के दो क्लेम प्रकरणों में 42800 रूपये की राशि अवार्ड के रूप में स्वीकृत की गई । खण्डपीठ क्रमांक  की पीठासीन अधिकारी श्रीमति सुनीता यादव अपर जिला न्यायाधीश सदस्य पं. ओम प्रकाश शर्मा, खण्डपीठ क्रमांक 2 के पीठासीन अधिकारी श्री ए.के.जैन रजिस्टार जिला न्यायालय एवं सदस्य श्रीमति गीता गुप्ता तथा खण्डपीठ क्रमांक 3 के पीठासीन अधिकारी श्रीमति अर्चना सिंह जे.एम.एफ.सी व सदस्य श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण किया गया ।

       लोक उपयोगी सेवायें के 6 प्रकरणों का निराकरण श्रीमति गिरिवाला सिंह अपर जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष लोक उपयोगी सेवाओं एवं श्री ओ.पी.भार्गव कार्यालय यंत्ती लोक निर्माण विभाग सदस्य लोक उपयोगी सेवाओं द्वारा किया गया । इस अवसर पर पक्षकारगण अभिभाषकगण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: