निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
ग्वालियर, 30 जनवरी 09 / राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सी.ई.ओ.जनपद एवं सहायक यंत्री संयुक्त रूप से अधिक से अधिक निर्माण कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । यदि किसी भी निर्माण कार्य पर सृजित मानव दिवस के विरूद्व कराये गये कार्य को किसी कारण से हानि पहुँचती है या कार्य निरर्थक हो जाता है, तो ऐसे कार्य पर किये गये व्यय की आनुपातिक वसूली संबंधित दोषी अमले से की जायेगी । उन्होंने निर्देशित किया है कि कार्यपालन यंत्री तकनीकी अमले को इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे एवं नियमित रूप से समीक्षा कर प्रारंभ कराये गये निर्माण कार्यो को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें