बुधवार, 28 जनवरी 2009

जलप्रदाय उपखण्ड मुरार के अंतर्गत वार्ड क्र. 19 से 28 तक विशेष वसूली अभियान चलाकर 14 कनेक्शन काटे गये

जलप्रदाय उपखण्ड मुरार के अंतर्गत वार्ड क्र. 19 से 28 तक विशेष वसूली अभियान चलाकर 14 कनेक्शन काटे गये

ग्वालियर दिनांक 27.01.2009- सहायकयंत्री ए.पी.एस. भदौरिया, जलप्रदाय उपखण्ड क्र. 3, मुरार द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि जलप्रदाय मुरार के अंतर्गत विगत एक सप्ताह के अंदर वार्ड क्र.19 से लेकर 28 तक एवं छावनी क्षेत्र में विशेष जलकर वसूली अभियान निरंतर जारी रखते हुये अवैध कनेक्शनों के विरूध्द एवं बकाया राशि जमा न करने वाले उपभोक्ताआें के विरूध्द कार्यवाही करते हुये 14 अवैध कनेक्शन काटे गये तथा 2 अवैध कनेक्शनों को वैध कर 4920/- रूपये वसूल किये गये। 20 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किये गये एवं बकाया राशि के रूप में 1,33,908/- रूपये वसूल किये गये।

निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने सभी अवैध जल कनेक्शन धारको से अपील की है कि अप्रिय स्थिति को टालने हेतु वे स्वयं बिल कनेक्शन सैन्टरों पर जाकर उपभोक्ता अपने कनेक्शन स्वयं वैध करावें, अवैध कनेक्शनों को विच्छेद करने की प्रक्रिया चालू रहेगी एवं जलकर की बकाया राशि का भुगतान समय पर करें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: