सोमवार, 26 जनवरी 2009

थाना स्तर पर शान्ति समिति गठित करने के निर्देश

थाना स्तर पर शान्ति समिति गठित करने के निर्देश

ग्वालियर, 23 जनवरी 09/ साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु जिला स्तरीय शान्ति समिति की भांति थाना स्तर पर भी शान्ति समिति गठित कर इनकी नियमित बैठके आयोजित करने के निर्देश दिए गये है ताकि जिले में शान्ति एवं सद्भाव का माहौल कायम बना रहे । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने इस सम्बन्ध में एक आदेश जारी कर थाना स्तर पर शान्ति समिति गठित करने के निर्देश दिए है । जारी आदेश के मुताबिक थाना स्तरीय शान्ति समिति गठित कर इनकी नियमित बैठकें आयोजित की जावें तथा इसका कार्यवाही विवरण थाना स्तर पर संधारित किया जावे । बैठक में थाना मुख्यालय पर पदस्थ वरिष्ठतम राजस्व एवं पुलिस अधिकारी सम्मिलित रहेंगे । इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के पुलिस स्टेशनों पर आयोजित शान्ति समितियों की बैठकों में सम्बन्धित क्षेत्रों के सिटी मजिस्ट्रेट  सम्मिलित होंगे । चलित थाना प्रणाली मे  भी उपरोक्तानुसार क्षेत्र के राजस्व अधिकारी सम्मिलित रहेगे ।

       थानावार गठित की जाने वाली शान्ति समिति में थाना प्रभारी के अलावा जिन राजस्व अधिकारियों को नामित किया गया है, उनमें थाना भितरवार की समिति की बैठक में        श्री शिवराजसिंह वर्मा एस.डी.एम. भितरवार,थाना बेलगढ़ा की शान्ति समिति की बैठक में नायब तहसीलदार श्री बी.आर.जाटव, करहिया में नायब तहसीलदार आर.एस.श्रीवास्तव,थाना चीनोर में तहसीलदार श्री जे.पी.गुप्ता, आंतरी में नायब तहसीलदार के.के. सक्सैना, थाना डबरा एवं पिछोर में एस.डी.एम. डबरा श्री अनिल व्यास, थाना बिलौआ में श्री एस.सी.स्वर्णकार नायब तहसीलदार, थाना गिजौरा की शान्ति समिति में तहसीलदार श्री एस.सी.मुडिया, थाना बेहट के लिए एस.डी.एम.श्री आदित्यसिंह तोमर, थाना घाटीगांव, भॅवरपुरा, आरौन की बैठक के लिए अपर तहसीलदार श्री आर.के. पाण्डेय, थाना पुरानी छावनी तिघरा में नायब तहसीलदार श्री अनिल राघव, थाना महाराजपुरा में अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र कुशवाह, थाना हस्तिनापुर उटीला के लिए अपर तहसीलदार श्री आर.के.शर्मा, तथा थाना बिजौली की शान्ति समिति के लिए नायब तहसीलदार श्री रामनिवास सिंह सिकरवार को अधिकृत किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: