बुधवार, 1 अप्रैल 2009

द्वितीय चरण के होर्डिंग आवंटन हेतु 2 अप्रेल तक राजनैतिक दलों से आवेदन मंगाये

द्वितीय चरण के होर्डिंग आवंटन हेतु 2 अप्रेल तक राजनैतिक दलों से आवेदन मंगाये

ग्वालियर दिनांक 30.03.2009- लोकसभा निर्वाचन 2009 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा विज्ञापन एवं होर्डिगाें पर राजनैतिक प्रचार हेतु दूसरे चरण अर्थात् 3 अप्रेल 2009 से 14 अप्रेल 2009 तक के लिये विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों से नगर निगम ग्वालियर विज्ञापन शाखा टाऊन हॉल महाराज बाड़ा पर 2 अप्रैल 2009 दोपहर 2 बजे तक आवेदन आंमत्रित किये हैं। उक्ताशय की जानकारी निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी । उन्होंने बताया कि आवेदन का प्रारूप नगरनिगम की विज्ञापन शाखा टाऊन हॉल महाराज बाड़ा पर प्राप्त किया जा सकता है। एक होर्डिंग हेतु एक से अधिक आवेदन आने पर राजनैतिक दलों, अभ्यार्थियो, प्रतिनिधियों के समक्ष लॉट्री द्वारा आवंटन की कार्यवाही की जावेगी।

नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर को विभिन्न विज्ञापन परिक्षेत्रों में बांटकर विभिन्न क्षेत्रों की मानक दरें निर्धारित की जा चुकी हैं। मानक दरो की सूची क्षेत्रवार नगर निगम ग्वालियर की विज्ञापन शाखा में उपलब्ध है। इन्हीं मानक दरों के आधार पर विज्ञापन एजेंसियां राजनैतिक दलों और अभ्यार्थियों से शुल्क प्राप्त कर सकेगी। दिनांक 2 अप्रेल 2009 के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: