बुधवार, 8 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009 : मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 13 अप्रैल को, मास्टर ट्रेनर्स हुए तैयार

लोकसभा निर्वाचन 2009 : मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 13 अप्रैल को, मास्टर ट्रेनर्स हुए तैयार

ग्वालियर 7 अप्रैल 09। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2009 कार्यक्रम के तहत 30 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये मतदान दलों के गठन का कार्य पूर्ण हो चुका है। गठित मतदान दलों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण देने के लिये जिले में मास्टर ट्रेनर्स तैयार किये जा चुके है। मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सत्र 13 अप्रैल को यहां  के आर जी. कॉलेज में आयोजित होगा। इस दिन यह प्रशिक्षण दो सत्रों में दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिये मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये जा चुके हैं। साथ ही प्रशिक्षण को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिये प्रभारी,मार्गदर्शक, उपस्थिति एवं व्यवस्था अधिकारी भी तैनात किये गये हैैं।

      अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन प्रभारी श्री वेदप्रकाश ने बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण 13 अप्रैल को, द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 2021 अप्रैल को एवं तृतीय चरण का प्रशिक्षण 27 अप्रैल को आयोजित होगा। मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में समस्त पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक-12 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिये नियुक्त किये गये उपस्थिति अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

मतदाल दल गठन से जुड़े सहायक अधिकारी एवं अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल बनवारिया ने बताया कि 13 अप्रैल को के आर जी. कॉलेज में आयोजित होने जा रहे प्रथम चरण के प्रशिक्षण का प्रथम सत्र प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे आयोजित होगा। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में साढ़े चार हजार से अधिक मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। गौरतलब है कि जिले में लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मतदान सम्पन्न कराने के लिये एक हजार 510 मतदान दल गठित किये गये हैं, जिनमें करीबन 300 रिजर्व मतदान दल शामिल हैं। इस प्रकार प्रथम चरण के प्रशिक्षण में साढ़े चार हजार से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: