शुक्रवार, 3 अप्रैल 2009

जिला प्रशासन और नगर निगम ने पर्याप्त पार्किंग न होने से 6 होटल सील किये

जिला प्रशासन और नगर निगम ने पर्याप्त पार्किंग न होने से 6 होटल सील किये

ग्वालियर दिनांक 02.04.2009- नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज लश्कर क्षेत्र के 7 होटलाें का निरीक्षण किया गया जिसमें से 6 होटलों की नियमानुसार पार्किंग न होने के कारण तालाबंदी की गई जबकि होटल हेबीटैट में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था पाई गई। नगर निगम का दल एस.डी.एम. चतुर्वेदी के नेतृत्व में होटल मानमंदिर पहुंचा जहां पर्याप्त मात्रा में पार्किंग नहीं पाई गई जिसके कारण होटल के चार कमरों को सील किया गया। शेष कमरों को होटलों में यात्रियों के ठहरे होने के कारण सील नहीं किया गया।

       प्रशासन का दल इसके बाद होटल बंजारा, होटल रीगल, होटल प्लाजा, होटल सुदर्शन, होटल मिडवे पहुंचा जहां माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वांछित पार्किंग न होने के कारण होटल के रिक्त 4-4 कमरें सील किये गये।

आज की कार्यवाही में एस.डी.एम. चतुर्वेदी, प्रणय नागवंशी, उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, श्री कश्यप एवं निगम का दल उपस्थित रहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: