दिनेश लोधी के नेतृत्व में ली कांग्रेस की सदस्यता
ग्वालियर 5 अप्रैल । कंाग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने सदैव गांव, ग्रामीण, किसान और गरीबो के चेहरे पर खुशहाली लाने का प्रयास किया है और समय-समय पर युवाओ को हर क्षेत्र मे भागीदारी देकर प्रोत्साहित किया है । स्व0 राजीव गांधी ने पहली बार देश को कम्प्यूटर से अवगत कराया उनकी इसी सूझबूझ का नतीजा है कि भारत आज सूचना प्रोद्योगिकी और कम्प्यूटर क्रांति के मामले मे पूरी तरह दुनियां मे अव्वल है । अब युवाओ की जिम्मेदारी है कि वे श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ मजबूत करने के लिए 30 अप्रैल को ग्वालियर क्षेत्र से कांग्रेस को लाखो मतो से जिताएं ।
सिंह ने यह कहा बात ग्राम जलालपुरा मे आयोजित युवाओ के एक विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही । इस सम्मेलन मे श्री प्रीतम सिंह लोधी के पुत्र श्री दिनेश लोधी ने लगभग एक हजार कार्यकर्ताओ को साथ लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के प्रति विश्वास जताते हुए कांग्रेस मे शामिल होने की घोषणा की । इस मौके पर एनएसयूआई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पवार शर्मा ने दिनेश लोधी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा भी की । कार्यक्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन सिंह राठौड़, समीर खान, तथा जितेन्द्र जायसवाल, आदि उपस्थित थे । सभी नेताओ ने गांव मे आयोजित दंगल मे भाग लेने आए पहलवानो का भी स्वागत और उत्साहवर्ध्दन किया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे ग्रामीण युवाओ ने गगनभेदी नारो और पुष्पाहारो से श्री सिंह का स्वागत किया । उन्हे तलवार भेंटकर उनका अभिनंदन किया । श्री सिंह ने भी दिनेश लोधी को पुष्पाहार पहनाकर कांग्रेस मे शामिल होने पर उनका स्वागत किया और सभी से आह्वान किया कि वे इस चुनावो मे वैसे ही जुटे जैसे पहलवान अखाड़े मे जाते वक्त और परीक्षा के वक्त छात्र जुटते है ।
इस सम्मेलन मे एनएसयूआई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पवार शर्मा ने सभी युवाओ से कहा कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र मे कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह युवा तो है ही वे आम आदमी का प्रतिनिधित्व करते है और सहज उपलब्ध है । उन्हे ढूढंने दिल्ली नही जाना पडेगा क्योकि वे आपके बीच ही रहते है । इसके अलावा केंद्र मे एक बार फिर से डा0 मनमोहन सिंह के नेतृत्व मे यूपीए की सरकार बन रही है । ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी को लाखो मतो से जिताकर भेजे ताकि इस क्षेत्र का भी चहुमुंखी विकास होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें