गुरुवार, 9 अप्रैल 2009

सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत विभिन्न क्षेत्रों से बैनर हटाये गये

सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत विभिन्न क्षेत्रों से बैनर हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 08.04.2009- सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत आज मदाखलत दस्ते ने क्षेत्र क्र. 2 से किलागेट चौराहा, क्षेत्र क्र. 3 के लधेड़ी राजनैतिक दलों के बैनर निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 4 तानसेन, मायाचन्द्र धर्मशाला से राजनैतिक दल के पोस्टर निकलवाये गये।

       क्षेत्र क्र. 5 के अंतर्गत पाताली हनुमान चौराहा से एवं क्षेत्र क्र. 10 बिग बाजार, चिड़ियाघर रोड आदि स्थानों विज्ञापन के बैनर निकलवाये गये। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 के क्षेत्राधिकारी अजय गुप्ता, उपयंत्री सुरेश की निशानदेही में क्षेत्र में चले रहे बिना इजाजत चल रहे निर्माण कार्यों को बंद कराया गया एवं बैजल कोठी में लग रहे अवैध टॉवर के निर्माण को बंद कराया एवं सामान जप्त कर लाया गया। इसके पश्चात दौलतगंज से राजनीतिक दलों के झण्डी, बैनर निकलवाये गये।

       क्षेत्र क्र.6 से राजनैतिक दलों का कोई भी झण्डी, बैनर नहीं पाया गया। विज्ञापन के अवैध रूप से लगे बैनर निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 7 गोले का मंदिर चौराहे के सामने दीवार पर लगे राजनैतिक दलों के बैनर निकाले गये। क्षेत्र क्र. 8 में 70 चौराहे से विज्ञापन के बैनर निकाले गये। राजनैतिक दलों का कोई बैनर नहीं पाया गया। क्षेत्र क्र. 9 से बारादरी चौराहे से विज्ञापन के बैनर निकलवाये गये।

कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: