बुधवार, 1 अप्रैल 2009

संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने जिलों में ली संयुक्त बैठकें, सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो

संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने जिलों में ली संयुक्त बैठकें, सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो

ग्वालियर 31 मार्च 09। ग्वालियर संभागायुक्त डा0 कोमल सिंह ने पुलिस महानिरीक्षकों के साथ संभाग के हर जिले में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठकें लेकर लोक सभा निर्वाचन 2009 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने की दृष्टि से सूक्ष्म समीक्षा की । गत 25 मार्च से गुना व अशोकनगर जिले की संयुक्त बैठक से प्रारंभ सिलसिला कल 30 मार्च को दतिया में ली गई बैठक से पूरा हुआ । दतिया में कल पंचायत सभाकक्ष में संपन्न बैठक में संभागायुक्त्त डा0 कोमल सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार के साथ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी । बैठक में जिला कलेक्टर दतिया श्री प्रदीप खरे, पुलिस अधीक्षक    श्री मनोहर सिंह सहित नायब तहसीलदार स्तर तक के प्रशासनिक अधिकारी तथा थाना स्तर के पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए ।

       संभागायुक्त डा0कोमल सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार ने आपराधिक मामलों की विस्तार से समीक्षा करते हुए मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को 107,116,109,151 और 110 के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने तथा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की हिदायत दी । उन्होनें कहा कि जहाँ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम और जिला बदर की कार्रवाई की जाना हो, तत्काल करें । आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें । मजिस्ट्रेट और पुलिस समन्वयपूर्वक प्रतिदिन आपस में सम्पर्क कर काम करे । उन्होनें पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ स्थानों पर घटित घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उन स्थानों पर पुनरावृत्ति ने हो, इसका पूरा ख्याल रखें । अन्य राज्यों से लगी जिले की सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त करें निकर्टवत्ती जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर बैठक कर ली जावे ताकि सीमाओं पर असामाजिक तत्वों की घुसपैठ न हो सके । इसके अलावा   जिले में संचालित बंदूक डीलरों की दुकानों की भी सघन जांच करें । उन्होनें कहा कि जिले में शतप्रतिशत शस्त्रों को थाने में जमा करावें निर्धारित तिथि के बाद भी यदि कोई शस्त्र जमा नहीं कराता है तो उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जावे । जिला कलेक्टर श्री खरे  ने बताया कि अब तक 6 हजार 389 शस्त्र थानों में जमा कराये जा चुके हैं । शस्त्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च मुकर्रर की गई है ।

       अधिकारीद्वय ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के पालन पर जोर दिया । शासकीय भवनों पर बैनर, बोर्ड, होर्डिंग, पोस्टर, आदि नहीं लगाये जावें  । निजी भवनों पर बगैर भवन मालिक की अनुमति के पोस्टर, बैनर नहीं लगाये जावें । अगर  उल्लंघन पाया जाये तो अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जावे । जिला एवं ब्लाक स्तर पर माईक, टैन्ट और पेन्टरों की बैठकें आयोजित करके उन्हें आदर्श आचरण संहिता के पालन की समझाईश दें  तथा आम सभा स्थलों, हेलीपेड बनाने संबंधी स्थलों को चिन्हित करें।

       संभागायुक्त ने माईक्रोओब्जरबर की डायरी व पोलिंग केन्द्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए । साथ ही जिले के 789 फरार मतदाताओं की सूची भी केन्द्रवार पीठासीन अधिकारियों के साथ साथ पुलिस बल को भी उपलब्ध कराने को कहा।

       चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने पर जोर देते हुये आपराधिक लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होनें कहा कि जिन क्षेत्रों में 10 से ज्यादा मुल्जिम है वहां एस.डी.एम. और एस.डी.ओ.पी. दौरा कर  प्रतिबंधात्मक कार्रवाई आश्वस्त कर लें। उत्तर प्रदेश केजालौन तथा झांसी से जुड़ी सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो । मतदान दलों के प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारी भी शामिल होकर चुनावी प्रक्रिया से वाकिफ रहें ।

       दतिया कलेक्टर श्री प्रदीप खरे ने मतदान दलों के लिए ग्वालियर से अतिरिक्त वाहन सुलभ कराने  एवं सुरक्षा की दृष्टि से बसई में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की भी मांग की ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: