रविवार, 5 अप्रैल 2009

कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह के नामांकन जुलूस में उमड़ा विशाल जन समुदाय

कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह के नामांकन जुलूस में उमड़ा विशाल जन समुदाय

अचलेश्वर से गोरखी तक हर जगह नजर आया कांग्रेस का तिरंगा झंडा

ग्वालियर 4 अप्रैल । कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह ने शनिवार को भव्य जुलूस के साथ ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया । श्री सिंह के नामांकन जुलूस में शामिल होने के लिए उमड़े विशाल जनसमुदाय और उनके उत्साह ने साफ कर दिया कि क्षेत्र की जनता इस क्षेत्र में बदलाव के लिए सहज उपलब्ध, मिलनसार और अपने बीच के प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतों से जिताकर संसद में भेजने का मन बना चुकी है ।

कै0 सिंधिया की छत्री पर दी पुष्पांजलि :

कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह पूर्वाहन में सबसे पहले कटोरा ताल के समीप स्थित कै0 श्रीमंत माधवराव सिंधिया की छत्री पर पहुंचे और वहां पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भावुक होकर ''जब तक सूरज चांद रहेगा, माधव तेरा नाम रहेगा'' और ''सिंधिया जी के स्वप्न अधूरे-अशोक सिंह करेंगे पूरे'' जैसे गगनभेदी नारे लगाये ।

श्री अचलेश्वर मंदिर से शुरू हुआ जुलूस :

       श्री अचलेश्वर मंदिर पर पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोकसिंह ने वैदिक रीति-रिवाज और परंपरागत मंत्रोच्चार के बीच बाबा अचलनाथ का अभिषेक तथा पूजा-अर्चना की ।

पैदल-पैदल निकले अशोक सिंह :

       तय कार्यक्रम के अनुसार श्री अशोक सिंह को जुलूस के आगे खुली जीप से गोरखी तक पहुंचना था लेकिन मंदिर पर उमड़े हजारोें की संख्या में विशाल जनसमुदाय के उत्साह को देखते हुए श्री सिंह ने अपने जुलूस शुरूआत पैदल-पैदल की और अचलेश्वर मंदिर से गोरखी तक वे सभी से मिलते और जनसंपर्क करते हुए पहुंचे । श्री सिंह का जुलूस काफिला इतना विशाल था कि जब वे स्वयं पाटनकर चौराहे पर थे तब उनके जुलूस का पहला जत्था महाराज बाड़े पर था ।

आदिवासियों ने किया जुलूस का नेतृत्व :

       श्री सिंह के इस नामांकन जुलूस का पहला मोर्चा घाटीगांव और पोहरी क्षेत्र से आए हजारों आदिवासियों ने संभाल रखा था । ये सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग क लोग हाथों में कांग्रेस का तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे ।

सैकड़ों जगह हुआ स्वागत :

       कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जुलूस के जरिए अपनी शानदार और अभूतपूर्व एकजुटता का प्रदर्शन किया । इसमें कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल तथा कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के सभी वरिष्ठ नेताओं के अलावा संसदीय क्षेत्र का हरेक कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ मौजूद था । श्री सिंह और उनके काफिले का हर द्वारा और दुकानों पर भव्य स्वागत किया गया । लगभग सौ स्थानों पर कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और नागरिकों ने आतिशबाजी चलाकर, ढोल-ढमाकों और महिलाओं ने छतों से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया । कांग्रेस कार्यकर्ता आज अभूतपूर्व उत्साह के साथ बेहद अनुशासित भी नजर आए ।

स्वतंत्रता सैनानियों ने दिया आशीर्वाद :

       अनेक स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों ने अचलेश्वर मंदिर पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को जीत के लिये आशीर्वाद प्रदान किया ।

       इंदरगंज चौराहे पर व्यापारियों ने राजू चढडा के नेतृत्व में श्री सिंह का भव्य स्वागत किया गया। दाल बाजार चौराहे पर, लोहिया बाजार तथा जिंसी नाले पर व्यापारी संघो द्वारा श्रीसिंह का भव्य स्वागत किया गया । इसके अलावा दौलतगंज, हुजरात पुल तिराहा और बाड़ा सहित लगभग सौ स्थानों पर श्री सिंह के जुलूस का भव्य स्वागत किया गया । इस जुलूस में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्षता प्रकाश खण्डेलवाल, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष डा0 रघुनाथ राव पापरीकर, अशोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रेमसिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर, विधायक लाखन सिंह यादव, विधायक श्रीमति इमरती देवी, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, मुन्ना लाल गोयल, श्रीमति रश्मि पवार शर्मा, अनरेश कैलासिया, मोहन सिंह राठौर, वासुदेव शर्मा, बृजमोहन परिहार, के0 के0 समाधिया, देवेन्द्र शर्मा, शम्मी शर्मा, पूर्व विधायक बैजन्ती वर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री श्रीमति मंजू चौहान, बिग्रेडियर नरसिंह राव पवार, पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रमोहन नागोरी, श्रीमति उमा सेगंर, श्रीमती रश्मि परिहार, श्रीमती सरोज मिश्रा, इस्माइल खॉ पठान, अमर सिंह माहौर, शील खत्री, मोहन माहेश्वरी, राजकुमार शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रफीक खान, सुरेन्द्र सिंह चौहान, अविनाश यादव, श्रीमति कमलेश कौरव, कालीचरण सेमर, अरूण केन, कन्हैया लाल चांदवानी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम शर्मा, एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष उत्तम यादव, अनु0 जाति जिला अध्यक्ष जयराज चौहान, एडवोकेट प्रकोष्ठ अध्यक्ष पी. पी. एस. वजीता, पार्षद देवेन्द्र तोमर, सुधीर गुप्ता, बलराम ढ़ींगरा, केशव माझी, पुष्पेन्द सिंह किरार, पुष्पा ओमप्रकाश नामदेव, शम्मी शर्मा, गंगा अलबेल घुरैया, डा0 मीरा शर्मा, श्रीमति विमला पाल, ओमप्रकाश प्रजापति, मंजू राजीव सिंह, रीमा देवेन्द्र शर्मा, लक्ष्मी नारायण कुशवाह, जिला महामंत्री सुरेश पहलवान, छाउ लाल यादव, राजेश कटारे, सुरेश ड़ोगंरा, बाल खाण्डे, अशोक प्रेमी, अर्जुन जाटव, दर्शन सिंह एडवोकेट, आंनद शर्मा, सेंवादल संगठन मंत्री हमीद खॉ, रवीन्द्र सिंह भदौरिया, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, नगरपाल आर्य, डबरा के वरिष्ठ नेता रंगनाथ तिवारी, वृन्दावन कुशवाह श्रीमति पटसेरिया नगर पलिका अध्यक्ष, घनश्याम भार्गव, राजेन्द्र बैरिया, ग्रामीण युवक कांग्रेस अध्यक्ष दौलत सिंह कुशवाह, राजेन्द्र कंदेले, करैरा के वरिष्ठ नेता ब्लॉक अध्यक्ष बाबू रामनरेश जाटव, महिला ब्लॉक अध्यक्ष धनमंती मिश्रा, अनिल गुप्ता, राकेश अग्रवाल, जितेन्द्र जाससवाल, रमेश चौरसिया, लाला बाबू अग्रवाल, आंनद सावंत, डा0 सुरेश गौड, योगेन्द्र वर्मा, पंकज मारवाह, विजय सेन, बी. एस. रतौनिया, युसूफ उस्मानी, उमा शंकर सोनी , मोहम्मद हसन कुरेशी, आविद कुरेशी, गणेश बघेल, सरबर खान, बलबीर चन्दोखर, गगन गुप्ता, विवेक अग्रवाल, राकेश शर्मा, मोहन चौहान जोनी, नितिन मिश्रा, हिमांशु खत्री, किशन दीक्षित, दिनेश बाथम, असलम खॉन एडवाकेट, अबरार राजस्थानी, एहसान भाई, कुं0 मोनी शिवहरें, ममता परिहार, महादेवी परमार, माया दुबे, ममता रजक, मीनु परिहार, विक्की जायसवाल, ध्रुव बघेले, राकेश कुशवाह, प्रताप कुशवाह, योगेश शुक्ला, अरविंद वाजपेयी, गिर्राज शर्मा, संदीप सिसोदिया, संजय सिघल, कैलाश चावला, सिंधिया ब्रिगेड के अरविन्द चौहान, राजेश बाबू, राजेश कटारे, अनिल पुनयानी, देवेन्द्र सिंह आदि शामिल थे ।

मेरी लड़ाई आत्म सम्मान व विकास के लिए :

       नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद अशोक सिंह ने कहाकि इस बार मतदाता उपचुनाव में जबरन छीनी गई कांग्रेस की जीत को बदलना चाहता है और आज जुलूस में उमड़ा विशाल जन समूह इस बात का गवाह है कि पूरे संसदीय क्षेत्र में बदलाव की लहर चल रही है । पूरे क्षेत्र में दलगत चुनाव न होकर हरेक व्यक्ति बदलाव के पक्ष में नजर आ रहा है । यह चुनाव आम आदमी के आत्म सम्मान व जन प्रतिक्रिया की सहज उपलब्धता तथा कै0 श्रीमंत माधवराव सिंधिया के असमायिक निधन के कारण ठप पड़ गये ग्वालियर अंचल के विकास कार्यों को पुन: शुरू कराने को लेकर है और यह काम सिर्फ कांग्रेस और श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का नेतृत्व ही कर सकता है । ग्वालियर की जीत इन्हें मजबूत करेंगी ।

आभार जताया : कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने नामांकन जुलूस में शामिल होने आये ग्वालियर संसदीय क्षेत्र सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आभार व्यक्त किया है तथा जुलूस के दौरान हुई किसी भी तरह की परेशानी के लिये नागरिकों से क्षमा मांगते हुए अपना स्नेह व समर्थन इसी प्रकार देते रहने का आव्हान किया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: