सोमवार, 24 अगस्त 2009

विद्युत बचत के लिये पार्को की लाईट रात 10 बजे बंद की जावेगी

विद्युत बचत के लिये पार्को की लाईट रात 10 बजे बंद की जावेगी

ग्वालियर दिनांक 19.08.2009- विद्युत की बचत करने लिये रात 10 बजे के बाद पार्को की लाईटें बंद की जावे तथा हाईमास्टड की लाइटें भी जहॉ आवश्यकता न हो नही जलाई जावे। उक्त आशय के निर्देश आज समय सीमा की बैठक में निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा विद्युत प्रभारी अतिबल सिंह यादव को दिये। उन्होने निर्देशित किया है कि प्रदेश में व्याप्त विद्युत संकट तथा भविष्य के लिये बिजली बचाने के लिये नगर निगम ग्वालियर को हरसंभव प्रयास करना चाहिये। उन्होने कहा कि स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था में भी इस प्रकार की व्यवस्थायें कि जाये कि मुख्य मार्गो पर लगी सोडियम बल्व अल्टरनेट जलें । रात्रि 12:00 बजे के बाद सोडियम की संख्या कम की जाये। निगमायुक्त द्वारा आज की बैठक में विभिन्न विभागों के ऐसे प्रभारी अधिकारियों की खिचाई कि की जो अपने न्यायालयीन प्रकरणों को जबाव बनवाने में बिलंव से प्रस्तुत करते है । उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभारी अधिकारी यह सुूनिश्चित करें कि अधिकारी न्यायालयीन प्रकरणों में विशेषकर जिनमें माननीय न्यायालय की अवमानना होने की आशंका हो ऐसे सभी प्रकरण न्यायालय में पेशी के 7 दिवस पूर्व संबधित प्रभारी अधिकारी अपर आयुक्त के माध्यम से स्वयं पेशी कराने के लिये उपस्थित हो। निगमायुक्त द्वारा अवैध चावलों के संबंध में सिटी प्लानर को निर्देशित किया है कि जो टेलीफोन टावर अवैध उन्हें 3 दिन का समय दें ताकि वे नियमानुसार शुल्क जमा कर अपने टावरों को वैध करावें 3 दिवस के अन्दर अवैध टावरों को वैध नही कराने वाली कम्पनी के टावर हटाये जाने की कार्यवाही की जावे। उन्होने सिटी प्लानर को यह भी निर्देश दिये कि समझौता के उपरान्त समझौता शुल्क जमा न करने वाले भवन स्वामियों के भवनों की तुडाई का कार्यक्रम भी आगामी सप्ताह में बनाया जाये। एन.सी.सी. बूमन्स कॉलेज की वाउन्ड्रीवाल में    3 माह का समय व्यतीत हो जाने पर निगमायुक्त द्वारा सहायक यंत्री, उपयंत्री की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्वि रोके जाने के निर्देश दिये है। निगमायुक्त द्वारा विभिन्न वर्षो के लंबित मौलिक कार्यो की समीक्षा भी करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री को निर्देश देते हुये निर्देशित किया है कि जिन क्षेत्रों में मौलिक कार्य प्रारंभ नही हुये है उन क्षेत्रों में तत्काल मौलिक कार्य प्रारंभ कराये जावे तथा पार्क निरीक्षक मुकेश बंसल को उन्होने निर्देशित किया कि कॉच मील पार्क पर 400 गडढे तैयार कराकर आगामी रविबार को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा जावे। नगर निगम के परसीमन काल में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की जॉच शीघ्र कर परिषद के निर्णय पर तत्काल अमल करने की कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया को दिये। निगमायुक्त द्वारा होर्डिग प्रभारी को निर्देशित किया गया कि शासन के अनुशंसा के अनुूरूप विद्युत बचत को देखते हुये शहर में शेष रह गये न्योन लाईट वाले होर्डिग को तत्काल हटवाया जावे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: