गणेश मसाला फैक्ट्री के विरूद्व कार्यवाही
ग्वालियर दिनांक 24.08.2009- नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकरी सुभाश गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी मे बताया है कि आज बोहडापुर स्थित गणेष मसाला फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री के डायरेक्टर मोजूद थे। उस समय फैक्ट्री में अगस्त माह के ही सितम्बर माह की करते हुये कर्मचरियों को पाया गया साथ ही मिर्ची के ठन्टल सहित पीसा जा रहा था। इस संबंध में हिदायत दी गई की भविश्य में इस प्रकार का कृत्य नही किया जावें। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फैक्ट्री के पास नगर निगम का लायसेंस भी नही है। इस संबंध में फैक्ट्री के डायरेक्टर को निगम विधान की धारा 246 के तहत नोटिस जारी किया गया ।
निरीक्षण के दौरान ्रस्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम के साथ श्री मनीश पारासर एवं भागीरथ षर्मा साथ थे।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें