स्वाईन फ्लू से बचाव के लिये म.प्र. में सजग और सतर्क इंतजाम ,रेल्वे स्टेशन, हवाई अड्डों पर हेल्थ डेस्क स्थापित होंगे,
मुख्य सचिव द्वारा स्वाईन फ्लू की रोकथाम और उपचार के प्रबंधों की समीक्षा
भोपाल 11 अगस्त 09। स्वाईन फ्लू की रोकथाम की दिशा में मध्यप्रदेश में एहतियातन सभी जरूरी बंदोबस्त किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा सजगतापूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और जिला चिकित्सालयों में स्वाईन फ्लू की जांच और उपचार के लिये आवश्यक उपकरणों और दवाईयों की व्यवस्था की गई है। स्वाईन फ्लू से बचाव के संबंध में नागरिकों को अवगत कराने के लिये मुख्य सचिव ने व्यापक प्रचार-प्रसार की एक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने आज मंत्रालय में आयोजित एक विशेष बैठक में राज्य में स्वाईन फ्लू की रोकथाम और उपचार के लिये किये गये इंतजामों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे स्थल पर हेल्थ डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये। इन हेल्थ डेस्कों में संदिग्ध मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि भारत सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं के लिये जो मार्गदर्शी सिध्दांत जारी किये हैं वे मध्यप्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में भी जारी किये जायें। मुख्य सचिव ने स्वाईन फ्लू से बचाव के लिये आने वाले त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर भी लोगों को जागरूक करने एवं जानकारी देने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि उनकी ओर से एक पत्र भारत सरकार को लिखा जाये जिसमें मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यहां पर स्वाईन फ्लू से बचाव के लिये अतिरिक्त सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराये जायें। साथ ही यहां से चूंकि अधिकांश ट्रेनें गुजरती हैं, ऐसी परिस्थिति में रेलवे स्टाफ के लिये अतिरिक्त पर्सनल प्रोटेक्शन उपकरण उपलब्ध कराये जायें।
मुख्य सचिव ने जिला चिकित्सालयों के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के प्रशिक्षण का कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वाईन फ्लू से बचाव के लिये जिन संसाधनों की भी आवश्यकता हो उसकी प्रतिपूर्ति की जाये। इसके लिये विभागीय बजट न हो तो अन्य वित्तीय स्रोतों का उपयोग किया जाये और आवंटन के लिये राज्य शासन को प्रस्ताव दिये जायें।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव गृह एवं परिवहन श्री राजन एस. कटोच, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री सुदेश कुमार, सचिव स्कूल शिक्षा श्री मनोज झालानी, सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री सुधी रंजन मोहंती सहित चिकित्सा शिक्षा, रेल्वे तथा राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें