रविवार, 30 अगस्त 2009

शहर विकास की कवायद में जनप्रतिनिधियों ने पहली बैठक का चित्र

शहर विकास की कवायद में जनप्रतिनिधियों ने पहली बैठक ली

ग्वालियर दिनांक 29.08.2009- शहरीकरण के कारण जो समस्यायें आयीं है उनका समाधान ढूढ़ना अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों से नागरिकों का पलायन हो रहा है जो लोग ग्रामों से पलायन करके आते हैं उनके अनुरूप शहर को विकसित किया जाना चाहिये। उक्त उदगार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज ग्वालियर शहर की नगर विकास योजना 2031 का उद्धाटन करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि नगर विकास योजना बन जाने से आर्थिक अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी, बुनियादी सुविधायें सड़क, बिजली, पानी तथा स्वास्थ्य सेवाओं का विकास का रास्ता खुलेगा।

             

 

कोई टिप्पणी नहीं: