चिड़ियाघर में भालू मृत
........................................
ग्वालियर 23अगस्त।गांधी प्राणी उद्यान , ग्वालियर में आज एक देषी नर भालू की मृत्यु हो गई ,उक्त नर भालू गत 3-4 माह से बीमार चल रहा था। नर भालू द्वारा आहार बहुत कम मात्रा में ग्रहण किया जा रहा था जिसके कारण वह अत्यधिक कमजोर होकर दुर्बल हो गया था उसे चलने फिरने में भी काफी कठनाई होती थी। इसे आहार के रूप में हल्के फल पपीता,आम दूध,ब्रेड इत्यादि देकर सतत निगरानी बरती जा रही थी साथ ही चिड़ियाघर के पषु चिकित्सक द्वारा इसका सतत उपचार भी किया जा रहा था उपचार में परामर्ष हेतु संयुक्त संचालक पषु सेवाओं के डाक्टरों द्वारा भी इसका समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था। हाल ही में जबलपुर पषु चिकित्सा महाविद्यांलय के विषेशज्ञ डॉ.ए.बी. श्रीवास्तव को भी ग्वालियर बुलाया गया था इनके द्वारा भी जांच इत्यादि की गई । भालू षरीर में आई कमजोरी और दुर्बलता के चलते आज मृत्यु को प्राप्त हुआ जिसका पोस्टमार्टम डॉ एस. के.पटेरिया,डॉ.एसं.के. मित्तल द्वारा किया गया तत्पष्चात वनमंडलाधिकारी श्रीमती सुूनीता राजौरा की उपस्थिति मेें उसका अंतिम संस्कार किया
गया।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें